Explanation कलेक्टर ने खण्ड शिक्षा अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण

Explanation

Explanation  कलेक्टर ने खण्ड शिक्षा अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण

Explanation  जगदलपुर !   कलेक्टर  चंदन कुमार दरभा विकासखण्ड में संचालित विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम स्कूल पहुंचे। खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों की जाति प्रमाण पत्र के लिए प्राप्त आवेदनों के निराकरण की प्रगति का जायजा लिया।

Explanation  उन्होंने किसी विद्यार्थी प्रमाण पत्र जारी होने पर उस प्रमाण पत्र का उपयोग उसके परिवार के अन्य सदस्य की जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज के रुप में करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रकाश सर्वे द्वारा परिवार में एक से अधिक सदस्य होने पर जाति प्रमाण पत्र हेतु के लिए समान दस्तावेज का उपयोग करने को कहा गया।

Explanation   कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय में विभिन्न कक्षों के साथ ही पुस्तकालय और प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। प्रयोगशाला में सामग्री को व्यवस्थित नहीं पाए जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बच्चों को अधिक से अधिक प्रायोगिक शिक्षा दिए जाने पर जोर देते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण भी मांगा।

Explanation   उन्होंने दरभा में निर्माणाधीन 100 सीटर कन्या छात्रावास भवन का भी निरीक्षण किया और कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्रावास का अधिग्रहण करने के पूर्व सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावास परिसर में खेल मैदान के निर्माण के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने गुमड़पाल में संचालित माध्यमिक शाला का निरीक्षण भी किया।

यहां उन्होंने रनिंग वाटर के लिए की गई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए, जिससे बच्चों को सुविधा हो। इस दौरान कलेक्टर ने छिंदावाड़ा और तीरथगढ़ में जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों का अवलोकन भी किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU