Exercise of franchise 40 वर्षों से मताधिकार का प्रयोग करने वाले वार्ड वासियों में विचित्र विडंबना का माहौल

Exercise of franchise

Exercise of franchise राजस्व नक्शे में नगरीय क्षेत्र पर पंचायत में वोट देते हैं 2 वार्डों के लोग ।

Exercise of franchise किरंदुल – लौह नगरी किरंदुल के कोड़ेनार पंचायत में पुराने पंचायत भवन के जमीन में तैयार हो रहे चार नव निर्माणाधीन दुकानों के शिकायत के बाद तहसीलदार बड़े बचेली विवेक चंद्रा ने स्थगन आदेश जारी कर कार्य पर रोक लगा दिया है और पटवारी को जांच कर हल्का पटवारी रिपोर्ट मांगा गया है !

Exercise of franchise पटवारी हेमंत देवांगन द्वारा कहा गया है कि जो अवैध निर्माण हो रहा है वहां शासकीय नजूल खसरा नंबर 299/1 क स्कूल की भूमि है जो राजस्व नक्शे के हिसाब से नगर पालिका क्षेत्र में आ रही है पटवारी के राजस्व नक्शा की रिपोर्ट आने के पश्चात पिछले 40 वर्षों से पंचायत में रहकर मताधिकार का प्रयोग करने वाले वार्ड वासियों में विचित्र विडंबना का माहौल है !

Exercise of franchise इस विषय में वार्ड निवासी राकेश गोलदार एवं रामकृष्ण मंडल ने कहा है कि जब पुराने पंचायत भवन की जमीन पर दुकान का निर्माण कराया जा रहा था तब हमसे कहा गया पंचायत द्वारा दुकान का निर्माण कराया जा रहा है अभी हमें जानकारी प्राप्त हुआ है कि फर्जी तरीके से कुछ चुनिंदा लोगों द्वारा नेताजी फाउंडेशन बनाकर शासकीय जमीन को हड़पने के लिए चार दुकानों का निर्माण किया जा रहा है जिसका हम सारे वार्ड वासी विरोध करते हैं और इस दुकान निर्माण से वार्ड वासियों में काफी आक्रोश है !

Exercise of franchise अभी हमें पता चला है कि हम जहा 50 वर्षों से भी अधिक समय से रह रहे है जिस वार्ड में रहकर पंचायत में वोट करते हैं आज विचित्र विडंबना है कि यहां वार्ड भी नगर पालिका क्षेत्र में आ रहा है हम प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द सीमा निर्धारण कर हमारे संशय को दूर करें कि हम पंचायत में या नगर पालिका क्षेत्र में निवास करते है हमारे जानकारी प्राप्त हुआ है कि पंचायत के पूरे 1 वार्ड को ही राजस्व नक्शा में नगर पालिका क्षेत्र में आ रहा है अब इस वार्ड में विकास कार्य नगर पालिका या पंचायत करेगी यहां भी संशय की स्थिति बनी हुई है

मीना मंडावी सरपंच कोरेनार पंचायत – वह हमारी पंचायत की जमीन है हमने पंचायत के तरफ से नेताजी फाउंडेशन को वहां जमीन दिया है।

एसडीएम आनंद नेताम – ने कहा है कि यहां सीमा विवाद की स्थिति बन रही है इसलिए नगरपालिका किरंदुल एवं ग्राम पंचायत कोड़ेनार के संयुक्त आवेदन पर सीमा निर्धारण के लिए राजस्व एवं अभिलेख के आधार पर सीमांकन करना उचित होगा परंतु अभी तक कहीं से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है

तहसीलदार बड़े बचेली विवेक चंद्रा – अवैध निर्माण की शिकायत पर स्थगन आदेश दे दिया गया है सुभाष फाउंडेशन के संचालक द्वारा उनके कागजात मंगाया गया है मैंने पटवारी से हल्का पटवारी रिपोर्ट मांगा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU