You are currently viewing Excise Department आबकारी विभाग निर्धारित मूल्य से अधिक पर बेच रहे शराब
Excise Department आबकारी विभाग निर्धारित मूल्य से अधिक पर बेच रहे शराब

Excise Department आबकारी विभाग निर्धारित मूल्य से अधिक पर बेच रहे शराब

Excise Department प्रतिदिन ढेड़ से दो लाख अधिकारियों की जेब में

Excise Department भानुप्रतापपुर। जिला आबकारी अधिकारी संजय अग्रवाल एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों के द्वारा देशी शराब कि तरह अंग्रेजी शराब में भी ग्राहकों को जमकर लूटने का सिलसिला जारी है। सभी प्रकार के अंग्रेजी शराब में 20 पाव रुपये से लेकर बोतल में 150 रुपये तक अधिक राशि वसूली जा रही है। जिले के सभी 8 दुकानों से प्रतिदिन से लभगभ अनुमानित बिक्री 25 से 30 लाख है। जिसमे ढेड़ से दो लाख रुपये अतिरिक्त राशि अधिकारियो की जेब मे जा रहा है। अधिक मूल्य पर शराब को लेकर उपभोक्ता एवं कर्मचारियों के बीच शराब दुकान में आये दिन विवाद होते रहते है एवं शिकायत भी किये जाते है पर अधिकारियों के द्वारा किसी भी प्रकार के कोई कार्यवाही नही की जाती है।

Excise Department विगत मार्च 2022 से कांकेर जिला में नए जिला आबकारी अधिकारी श्री संजय अग्रवाल आये है तब से लेकर अब तक जिले के सभी शराब दुकानों में मूल्य को लेकर उठापटक जारी है। जबकि शासन द्वारा सभी शराब का मूल्य निर्धारित की गई है, लेकिन जिला में सब कुछ उल्टा चल रहा है।

Excise Department बता दें कि पाव से लेकर बोतलों में निम्न स्तर के गोवा शराब से लेकर उच्च स्तर के शराब में 20 रुपये से लेकर 150 रुपये तक अतिरिक्त राशि ग्राहकों से वसूली की जा रही है। जिससे आये दिन विवाद व मारपीट होते रहते है, कुछ दिन पूर्व ही कांकेर शराब दुकान वारदात हो चुकी है। व हर हमेशा विवाद की आशंका बनी रहती है। विभाग के अधिकारी न तो मोबाइल उठाते है और न ही वक्त पर घटना स्थल पर पहुचते और न ही कोई कार्यवाही इनके द्वारा किया जाता है।

Excise Department गौर किया जाए तो छत्तीसगढ़ प्रदेश में सभी शासकीय शराब दुकान में कीमत एक जैसे है, लेकिन प्रदेश में कांकेर एक ऐसा जिला है जहा पर अधिकारी के द्वारा शराब का अलग रेट निर्धारित की गई है, क्या जिला आबकारी अधिकारी कांकेर को प्रदेश सरकार का आशीर्वाद मिला है या फिर अधिकारी के द्वारा मोटी चंदा उन तक पहुचाई जा रही है। बता दे कि जिले में कुल आठ शराब दुकान संचालित है जिनमे कांकेर, चारामा, नरहरपुर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, दुर्गुकोंदल, पखांजूर एवं बांदे में संचालित हो रहे है।

Leave a Reply