2022 close उदयपुर में बेरहमी से हत्या के विरोध में शहर बंद का आह्वान

close

close दहशत फैलाने की घटना ने सबको दिया दर्द

close गरियाबंद । व्यापारियों ने 2 जुलाई को गरियाबंद शहर बंद का आह्वान किया है।

सुबह 7 बजे से close रहेगा।

इसके लिए सर्व हिंदु समाज सहित व्यपारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने मीटिंग कर निर्णय किया कि शनिवार को गरियाबंद शहर पूरी तरह बंद रहेगा।

close विश्व हिंदू परिषद – हिंदू रक्षा मंच एवं शिवसेना के साथ गरियाबंद शहर के व्यापारियों ने कहा कि उदयपुर की घटना ने आमजन को झकझोर दिया है।

close इसके विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध जताने का निर्णय किया है। शनिवार को बाजार बंद रखने के बाद भी आगे के विरोध को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

close सर्व हिंदु समाज संगठन के प्रतिनिधि एवं व्यापारी ने कहा कि उदयपुर में टेलर की दुकान में घुसकर उसकी बेरहमी से हत्या करना, हत्या के बाद वीडियो बनाकर कर वायरल कर जनता में दहशत फैलाने की घटना ने सबको दर्द दिया है।

ALSO READ : 2022 Transfer Collector नवपदस्थ कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने किया पदभार ग्रहण

इन आतंकियों को फांसी की सजा दी जाए। इसके अलावा मामले की तह तक जांच हो।

जो भी इसमें शामिल हों, उन पर सख्ती से और तुरंत बड़ा एक्शन हो।

गरियाबंद शहर के व्यापारी तैयार

close किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष हरीश ठक्कर एवं जनरल व्यपारी संघ के अध्यक्ष अज्जु दासवानी में कहा उदयपुर की घटना के विरोध में गरियाबंद शहर के व्यापारी स्वेच्छा से बाजार बंद करने को तैयार हो गए हैं।

उनका कहना है कि इस वारदात ने सबको दर्द दिया है।

ऐसे आतंकियों को बख्शा नहीं जाए।

इस घटना के विरोध में व्यापारी अपनी स्वेच्छा से दुकानें बंद रखेंगे। हर संगठन के प्रतिनिधि तैयार हैं।

 

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/104218/crores-of-rupees-recovered-in-raid-going-on-at-the-house-of-cg-breaking-advocate-and-contractor/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU