Etawah Uttar Pradesh : युवक ने अपने शिक्षक को छह गोलियां मार, खुद को भी किया मौत के हवाले, पूरा मामला हैरान करने वाला
Etawah Uttar Pradesh : इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के एकदिल इलाके में प्राथमिक विद्यालय में एक युवक ने अपनी शिक्षिका को छह बार गोली मारी और उसके बाद युवक ने भी खुदकुशी कर ली.

Also read :Bhanupratappur by-election भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सावित्री मंडावी कांग्रेस उम्मीदवार घोषित
Etawah Uttar Pradesh : इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक महिला टीचर को इटावा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर टीचर का इलाज कर रहे हैं. फिलहाल महिला शिक्षिका की हालत गंभीर बनी हुई है.
यूपी पुलिस के अधिकारियों ने मंगलवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि, ‘इटावा जिले के एकदिल इलाके के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका को छह गोलियां मारी गई हैं.’

उन्होंने आगे बताया कि एक युवक ने अपराध करने के बाद आत्महत्या कर ली. उन्होंने इस मामले में आगे बताया कि महिला को इटावा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था,
Also read :https://jandhara24.com/news/126230/friends-created-ruckus-at-friends-wedding-video-went-viral/
जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसे छह गोलियां लगी हैं. इसके साथ ही डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है. इस मामले को लेकर महिला के परिजनों ने बताया कि एक यात्री ने उन्हें घायल अवस्था में सड़क पर पड़े होने की जानकारी दी.

आपको बता दें कि इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जयप्रकाश सिंह, कई थानों के पुलिस बल डीएम अवनीश कुमार राय भी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां महिला को गोली मारी गई थी.
इटावा के एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, ‘पहले तो सामने आया कि उसे गोली मारी गई है, लेकिन जब युवक का शव बरामद किया गया तो दोनों घटनाओं के कई राज खुल गए.’

इसके अलावा जयप्रकाश सिंह ने बताया कि घायल महिला और मृत युवक एक दूसरे को जानते थे. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। उधर, महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।