Environmental Day सोनहत और रामगढ़ में मनाया गया पर्यावरण दिवस

Environmental Day

Environmental Day सोनहत और रामगढ़ में मनाया गया पर्यावरण दिवस

 

Environmental Day बैकुंठपुर। गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर के तत्वावधान में सोनहत और रामगढ़ परिक्षेत्र में पर्यावरण दिवस मनाया गया, गर्मी को देखते हुए सुबह 8 बजे से 10 बजे तक इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे एसपी कोरिया सूरज सिंह परिहार ने कहा पर्यावरण दिवस की बधाई देते हुए उसके महत्व को बताया, पार्क में फैले हरे जंगलो की उन्होंने जमकर तारीफ की कहा कुदरत ने हमे इन घने जंगलों को विरासत के रूप में दिया है हमे इन्हें बचाना है। वही पार्क डायरेक्टर सौरभ सिंह ठाकुर ने कहा कि क्यों आज के समय मे पौधरोपण जरूरी है, उन्होंने जंगलों को बचाने की दिशा में हर मानव का कर्तव्य बताया और उन्होंने जंगलो को आग से बचाने की भी अपील की ग्रामीणों को महुआ के समय बिना आग लगाए महुआ उठाने की समझाइश भी दी।

एसपी ने किया पौधरोपण

 

Environmental Day  सोनहत रेंज के आयोजन में ग्राम भालुआर, मेंड्रा के 40 बच्चे जबकि रामगढ़ रेंज के आयोजन में चुलादर और रामगढ़ के 40 से ज्यादा बच्चो ने भाग लिया, कार्यक्रम में पार्क डायरेक्टर और एसपी कोरिया द्वारा पौधरोपण किया गया और बच्चो को पर्यावरण दिवस को लेकर महत्वपूर्ण बातें बताई गई, उन्हें पौधों के महत्व को समझाया गया साथ छोटी छोटी खेल प्रतियोगिता करके उन्हें जागरूक किया गया।

 Theft of agricultural produce : धनिया और धान की चोरी, कब होगी जांच?

 

Environmental Day  इस अवसर पर एसडीओ अखिलेश मिश्रा के साथ सोनहत रेंजर महेश टुंडे और रामगढ़ रेंजर ललित साय पैकरा, पार्क के तेजभान मरावी, भूपेंद्र यादव सुजीत यादव महेंद्र पैकरा, बालेश तिवारी , मेही बदला, धर्मपाल, रामप्रवेश यादव, तेजबली टोप्पो, जय, कमलेश पांडेय अभित बाखला और रामगढ़ परिक्षेत्र के हेतराम बैगा, आरती अरविंद, विनय, संत, झलक चंदन, इंदरचंद, नेटि समेत काफी संख्या में बच्चे और ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU