Mizoram में भूस्खलन के बाद मलबे में दबा पूरा परिवार, बच्ची की मौत

आइजोल। मिजोरम की राजधानी आइजोल के बाहरी इलाके में मंगलवार को एक बार फिर भूस्खलन का मामला सामने आया है। इस भूस्खलन की वजह से कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसी बीच एक इमारत आंशिक रूप से जमींदोज हो गई। इस इमारत में दब जाने से चार साल की एक बच्ची समेत कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। दरअसल सोमवार से ही राज्य में लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश की वजह से भूस्खलन की घटना सामने आई है।

इमारत गिरने के दौरान सो रहे थे लोग

एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह के समय लगातार बारिश के कारण यह घटना हुई। भूस्खलन की वजह से जब इमारत गिरी तब उसमें रहने वाले लोग सो रहे थे। उन्होंने बताया कि परिवार के कुछ सदस्य वहां से निकलने में कामयाब रहे, जबकि एक दंपति और उनकी चार साल की बेटी लापता हैं। माना जा रहा है कि ये सभी लोग मलबे में दबे हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि मलबे में दबे लोगों की तलाश के लिए फिलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है।

सोमवार से हो रही बारिश

इसके अलावा, मंगलवार को सुबह भारी भूस्खलन के कारण आइजोल के उत्तरी बाहरी इलाके में जुआंगटुई में तीन इमारतें और बावंगकॉन इलाके में एक इमारत ढह गई। उन्होंने बताया कि ऐहतियात के तौर पर सभी लोगों ने अपने घर खाली कर दिए हैं। इसके अलावा स्कूल शिक्षा विभाग ने खराब मौसम के कारण मंगलवार को सभी स्कूल बंद रखने का ऐलान किया। बता दें कि सोमवार से मिजोरम के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, जिससे पूरे राज्य में काफी क्षति हुई है। रविवार को राज्य आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग ने भारी बारिश और तूफान के अनुमान को देखते हुए अलर्ट जारी किया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU