Emergency देश को नरक में झोंक कर देशवासियों को अघोषित कैदखाने में कैद कर दिया
Emergency सक्ती। भारतीय संविधान में भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य के रूप में स्थापित कर कार्यपालिका, विधायिका, न्याय पालिका एवम् मीडिया चार स्तंभों पर देश की संपूर्ण व्यवस्था को खड़ा किया गया, फलस्वरूप जब भी चार स्तंभों में से किसी पर भी आघात होता है तो बाकी स्तंभ परस्पर समन्वय से समुचित प्रयास व उद्यम कर संभावित संकट से देश को सुरक्षित करते रहे हैं । देश के इतिहास में 25 जून 1975 का वह काली रात भी आई !
Emergency जब सिर्फ एक व्यक्ति के अहम ने चार स्तंभों को हिलाकर देश को नरक में झोंक कर देशवासियों को अघोषित कैदखाने में कैद कर दिया वा उनके मौलिक अधिकारों का अपहरण कर लिया। हम सबको यह भी याद है कि सर्वथा अभिमानी व क्रूर व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ही थी जिसने देश के नागरिक अधिकारों को अपह्त कर बेकसूर लोगों Emergency के नाम जेल के सिक्चों के भीतर डाल दिया और करीब दो सालों से अधिक समय तक देश का हर व्यक्ति अपने मौलिक अधिकारों से वंचित रहा खासकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और शिशु मंदिर से जुड़े हजारों लोगों को कारागार में डाल दिया गया।
ALSO READ : Atmanand english school को लेकर कहीं खुशी कहीं गम
Emergency फलस्वरूप आज उस काले दिन व कलंकित इतिहास को स्मरण कर उससे सबक लेने का दिन है। साथ ही यह अवसर भी है कि जिन महानुभावों ने यातनाएं सहकर हमारे मूल अधिकारों हमें पुनः दिलाया है और आज हम स्वतंत्र वातावरण में चैन की सांस ले रहे हैं उनके प्रति सम्मान भाव के साथ कृतज्ञता प्रकट करें।
Emergency इसी तारतम्य में भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ छ ग के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र पंडित के निर्देश के अनुसार आज सक्ती अंचल के मीसाबंदी रमेंद्र राठौर (पोरथा),गुलाब चंद खेतान, गोवर्धन ठारवानी श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया तो वहीं स्व किशोरी लाल अग्रवाल (बीड़ी), स्व राधेश्याम अग्रवाल (पुष्पा ट्रेडर्स), स्व मनीराम अग्रवाल जी, स्व बंशी लाल यादव के निवास पर जाकर उनके परिजनों का सम्मान किया गया।

Emergency इस अवसर पर अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि हम सबको समवेत स्वर से भारत माता माथे पर लगाए कलंक Emergency की निंदा करते हुए उससे मुक्ति दिलाने वाले विभूतियों का सम्मान करना चाहिए।
झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रंजन सिन्हा, उदय वर्मा अधिवक्ता, मनोज सिसोदिया अधिवक्ता, सत्येंद्र सोनी अधिवक्ता, महिला मोर्चा से पुष्पेंद्री कसेरा, मधु राठौर, श्याम राठौर आदि कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति रही।