Elephants : धरमजयगढ़ काष्ठागार में हाथियों की कहर से निजात दिलाने सुरक्षा को लेकर की गई बड़ी बैठक

Elephants :

अनिता गर्ग
Elephants : करीब 400 इंसानों की मौत वहीं 300 हाथियों की मौत भी हो गई है

Elephants : धरमजयगढ़। वन मंडल धरमजयगढ़ के काष्ठागार भवन में हाथी के स्वभाव और उससे बचने और बचाने के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सुरक्षा को लेकर विशेष जानकारी दी गई।

also read : https://jandhara24.com/news/107120/google-doodle-pays-tribute-on-oskar-salas-112th-birthday/

Elephants : कार्यक्रम के दौरान धरमजयगढ़ फारेस्ट एसडीओ व एलिफेंट एक्सपर्ट प्रभात दुबे ने मौजूद वनकर्मियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया कि हाथी और इंसान के बीच सामंजस्य स्थापित होना निहायत जरूरी है, क्योंकि एक जानकारी के अनुसार भारत देश मे एक साल में करीब 400 इंसानों की मौत हाथी से तो वहीं 300 हाथियों की मौत हो गई है।

Elephants : उन्होंने कहा हाथी बहुत बुद्धिमान जानवर है और अपने साथी को सूंड पैरों से जमीन में मेसेज छोड़ते देते हुए चलते हैं। ऐसे में जंगली क्षेत्र में बड़े प्लांट कारखानों का होना, जंगल मे आग लगना, जंगल का कम होना उनके भोजन व रहवास के लिए कठिन स्थिति है।

Elephants : लिहाजा वे भटककर रिहायशी इलाके की ओर घुसपैठ कर रहे है,हाथी मौजूदगी के मद्देनजर हाथी ड्राइव से लेकर उन तमाम क्रियाओं एवं फसल फलों पर फोकस करने की बात कही गई जिसे वे ज्यादा पसंद करते हैं और गांव की ओर खिंचे चले आते हैं जो कहीं न कहीं अप्रिय घटना की वजह बनती है वहीं एक्सपर्ट ने विभिन्न वैज्ञानिक आधार से इंसान व हाथी दोनों की सुरक्षा को लेकर अनेकों उपाय बताए।

 

हाथी और इंसान के बीच सामने आ रही अनेकों अप्रिय घटनाओं में कमी लाने हाथी प्रभावित लोगों को जागरूक करना ही हाथी से बचाव का सबसे बेहतर उपाय है।

दुबे ने कहा कि हाथी जब गांव किनारे पहुंचे तो उसे मशाल लेकर ग्रामीण हो हल्ला करके ड्राइव न करें बल्कि हाथी मित्रदल व फारेस्ट गार्ड को सूचना दें, साथ ही संबंधित वनकर्मी ग्रामीणों से बड़े प्रेम से पेश आएं। उनसे मिलकर सुनियोजित तरीके से हाथी से बचाव के उपाय आजमाएं।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान हाथी मित्र दल के सदस्य व वन विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

also read : Bastar News : 13 दिनों बाद अलायंस एयर का विमान आज पहुंचा जगदलपुर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU