Elephant wrath पसान व केंदई रेंज में हाथियों की उत्पात लगातार जारी, ग्रामीणों में दहशत

Elephant wrath

Elephant wrath पसान व केंदई रेंज में हाथियों की उत्पात लगातार जारी, ग्रामीणों में दहशत

Elephant wrath
Elephant wrath पसान व केंदई रेंज में हाथियों की उत्पात लगातार जारी, ग्रामीणों में दहशत

Elephant wrath कोरबा। जिले के कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। वन विभाग के मैदानी अमले को शासन की ओर से न तो हाथियों को खदेडऩे के लिए पटाखा दिया जा रहा है और न ही मशाल।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Elephant wrath जिससे उनकी परेशानी बड़ गईहै। ऊपर हाथी प्रभावित गांव के ग्रामीण उन्हें पटाखा व मशाल देने के लिए लगातार दबाव डालते है। मैदानी अमले का कहना है शासन उन्हेंं हाथियों को भगाने के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराये ताकि इस समस्या से अच्छे से निपटा जा सके। जररूत पडऩे पर ग्रामीणों को पटाखा व मशाल दे सके। जिससे वे हाथियों के आने पर इन संसाधनों का उपयोग उसे खदेडऩे के लिए कर सके।

Elephant wrath जानकारी के अनुसार जिले के वन मण्डल कटघोरा का पसान व केंदई रेंज हाथियों की समस्या से सर्वाधिक पीडि़त है यहां आये दिन हाथियों की सक्रियता बनी जो उत्पात मचाकर ग्रामीणों के साथ-साथ वन अमले के लिए भी चुनौती खड़ी कर देते है।

Elephant wrath उत्पाती हाथियों से निपटने के लिए वन अमले को सिवाए, गजवाहन उपलब्ध कराने के कोई संसाधन नहीं मिल रहा है। जिससे वे काफी परेशान है। जब भी हाथी पहुंचते है। हाथी प्रभावित गांव के लोग भी हाथियों को भगाने के लिए पटाखा मशाल व अन्य सामाग्रीयों की मांग करते है। कई बार वन अमले की ग्रामीणों से झड़प भी हो जाती है। ऐसी स्थिति में वे बमुश्किल ग्रामीणों के आक्रोश से बचते है।

Elephant wrath
Elephant wrath पसान व केंदई रेंज में हाथियों की उत्पात लगातार जारी, ग्रामीणों में दहशत

Elephant wrath कटघोरा वन मण्डल के पसान रेंज में इन दिनों 23 हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जो सेन्हाबीट में मौजूद है। हाथियों का यह दल बीती रात अड़सरा गांव के खडिय़ापारा में पहुंच गया और उत्पात मचाते हुए तीन मकानों को तोडऩे के साथ ही छरू ग्रामीणों के बाड़ी में लगे मकई की फसलों को तहस-नहस कर दिया। जिससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। हाथियों ने उत्पात के दौरान एक ग्रामीण के घर को बूरी तरह उजाड़ दिया है। जिससे घर मालिक व उसका परिवार बेघर हो गया है।

Independent district स्वतंत्र जिला : मौन पड़ेगा भारी, अपेक्षाएं पूरी करने में जनप्रतिनिधि असफल

हाथियों का दल सायं होते ही गांव पहुंचा और उत्पात मचाना शुरू किया जो पूरे रात भर चला। इस दौरान ग्रामीण व वन विभाग के कर्मचारी सीमित संसाधनों के सहारे हाथियों को खदेडऩे की कोशिश करते रहेए लेकिन उसमें विशेष सफलता नहीं मिल पाई। सुबह होने पर हाथियों ने जंगल का रूख किया और सेन्हा व बेलहिया के बीच पहुंच गये ।

Elephant wrath इन हाथियों को आज सुबह यहां पर विचरण करते हुए देखा गया। इधर कोरबा वन मंडल बालको परिक्षेत्र में मौजूद पंद्रह हाथी डोंगाघाट पहुंच गये है। हाथियों ने यहां भी खेतों में पहुंचकर उत्पात मचाते हुए फसल को रौंद दिया है। जिससे चार किसान प्रभावित हुए है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU