You are currently viewing Electricity :  बिजली के बिना जीवन की कल्पना नही -हेमंत ध्रुव
Electricity : बिजली के बिना जीवन की कल्पना नही -हेमंत ध्रुव

Electricity : बिजली के बिना जीवन की कल्पना नही -हेमंत ध्रुव

Electricity : उज्जवल भारत , उज्जवल भविष्य ,बिजली महोत्सव

Electricity : भानुप्रतापपुर। केंद्र शासन के योजनाओ को जन-जन तक पहुचने एवं उन्हें लाभवन्तित करने, बिजली विभाग एवं लोगो के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित व जागरूक करने के साथ ही समय के साथ ही विभाग व सरकार के द्वारा बिजली की नई-नई तकनीक के बारे में उज्जवल भारत , उज्जवल भविष्य , पावर @ 2047 ” थीम के तहत् बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया।

Electricity : कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि हेमंत ध्रुव अध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर ने कहा कि बिजली के बिना जीवन की कल्पना नही किया जा सकता है। जब देश आजाद हुआ उस समय स्थिति कैसी रही होगी। जिस गांव में बिजली पहुचती है वहा के ग्रामीण बिजली उत्सव मनाते है।

केंद्र व राज्य शासन के राजीव गाँधी विधुत योजना, दीनदयाल,अटल योजना सहित अनेक योजनाओं के चलते आज बिजली हरेक गांव में पहुच गई है।

Electricity : राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ, व किसानों के लिए 5 हार्सपावर के पम्प की सुविधा दिए जा रहे है। विधुत सेवा आपातकालीन सेवा है, इसलिए कर्मचारियों का सम्मान व दायित्वो का निर्वहन करना चाहिए।

सुनील बबला पाढ़ी अध्यक्ष नगर पंचायत ने कहा कि बिजली विभाग का यह कार्यक्रम सराहनीय है, आज राज्य व केंद्र सरकार के योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंच रहा है।

निर्मल शिविर ने कहा कि आज के इस युग मे बिजली ऊर्जा के बिना कुछ भी सम्भव नही है।

बिरेन्द्र सिंह ठाकुर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस ने कहा कि कर्मचारियों व आमजनों के बीच आपसी सामंजस्य व जागरूकता स्थापित करने वाला सराहनीय कार्यक्रम है। बिना ऊर्जा बिजली के बिना विकास संभव नही है।

राज कुमार दुबे वरिष्ठ पत्रकार ने कोरोना काल के समय बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा किये गए कार्य को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया।

ब्रिजवती मरकाम अध्यक्ष जनपद पंचायत ने कहा कि बिजली का लाभ ग्रामीण ले रहे है। सुना राम तेता उपाध्यक्ष जनपद पंचायत ने कहा कि बिजली का समुचित उपयोग, एवं लोगो की सहभागिता होनी अनिवार्य है तभी योजना साकार होगी,
जिला नोडल अधिकारी कांकेर ने जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में आजादी से अब तक बिजली व्यवस्था में किये परिवर्तन आधुनिकीकरण व नवीनीकरण का प्रदर्शन के सम्बंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

ALSO READ : INDIA : देश विदेश में भारत का मान बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री ने की खिलाड़ियों की सराहना

लोककला मंच के माध्यम से नृत्य व नाटक के माध्यम से शासन के योजनाओ व उनके उपयोग कैसे किया जाना चाहिए बताया गया। कार्यक्रम में प्रबुद्धजन, आम जनता व बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Reply