Electricity Consumers : अब बिजली विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे मोबाइल की इस सुविधा से मिलेगी बिजली बिल की जानकारी
बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी!
Electricity Consumers : भोपाल मध्य प्रदेश सरकार जनता की भलाई के लिए लगातार कई बड़े कदम उठा रही है। ताकि यह राज्य के लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान कर सके।
Electricity Consumers : जिसके लिए मध्यप्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है। हाल ही में राज्य में ऐसी सुविधा शुरू की गई है। जिससे राज्य के लोग घर बैठे बिजली बिल से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए ऐसी सुविधा उपलब्ध कराई है। जिससे लोगों का समय भी बचेगा और घर से दूर रहने के बाद भी बिजली बिल से जुड़ी सारी जानकारी घर बैठे मिल जाएगी।
एसएमएस और वाट्सएप पर मिलेगी बिजली बिल की जानकारी
बिजली वितरण कंपनी के बिजली उपभोक्ता बिजली बिल की सारी जानकारी कंपनी द्वारा रीडिंग लेकर बिल जनरेट होने के तुरंत बाद मोबाइल पर एसएमएस के साथ-साथ व्हाट्सएप पर भी प्राप्त कर सकेंगे।
हालांकि, कंपनी की ओर से यह सुविधा चालू महीने में ही उपलब्ध करा दी गई है। जिससे अब तक छह लाख से अधिक उपभोक्ताओं को वाट्सएप पर बिजली बिल उपलब्ध कराया जा चुका है।

कंपनी द्वारा रीडिंग लेने के बाद बिल बनने के तुरंत बाद मोबाइल पर एसएमएस के साथ वाट्सएप पर सूचना मिलने से बिजली उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है।
यह सुविधा राज्य के 16 जिलों की सभी श्रेणियों में लागू की गई है।
वर्तमान में कंपनी द्वारा भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों के सभी श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं के लिये यह सुविधा लागू की गयी है.
जिसकी वजह से लाखों उपभोक्ता कंपनी द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना कर रहे हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि बिजली बिल ईमेल, एसएमएस, upay ऐप, कंपनी पोर्टल portal.mpcz.in के अलावा अब WhatsApp भी उपलब्ध है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक गणेश शंकर मिश्रा मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी क्षेत्र में आईटी के साथ-साथ कई नवाचारों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं, जिससे कंपनी की दक्षता में वृद्धि हुई है और उपभोक्ताओं की संतुष्टि भी बढ़ी है।