-
Automatic Traffic Signal दर्जनभर चौराहों पर लगेंगे स्मार्ट इलेक्ट्रीक ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल
-
Automatic Traffic Signal लगाने से चौराहों पर कम होगा ट्रैफिक दबाव, थमेंगे हादसे
Automatic Traffic Signal ने प्रस्ताव बनाकर नगर निगम को भेजा
विशेष संवाद्दाता
Automatic Traffic Signal ,रायपुर। शहर से आउटर तक ट्रैफिक की रफ्तार बढ़ाने के लिए 14 पाइंटों पर स्मार्ट इलेक्ट्रीक ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल लगाया जाएगा।
Also read : https://jandhara24.com/news/107069/police-got-big-success-on-stolen-motorcycle-and-robbed-mobile/
इससे न सिर्फ चौराहों पर हादसे कम होंगे, बल्कि चौराहों पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने प्लान बनाकर स्मार्ट सिटी को भेज दिया है।
दरअसल, शहर से आउटर तक बीते पांच सालों में तीनगुना अधिक ट्रैफिक का दबाव बढ़ा है। इससे चौराहों पर ट्रैफिक को कंट्राल करने में बहुत ही परेशानी होती है, जिसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने प्लान बनाया है।
यहां लगेंगे Automatic Traffic Signal
पुलिस अफसरों के मुताबिक शहर से आउटर तक गोंदवारा चौक रिंग रोड 02, व्यास तालाब तिराहा, अमलीडीह चौक केनाल रोड पर, रामकृष्ण हॉस्पिटल के सामने,

आश्रम तिराहा, डुंडा कमल बिहार तिराहा, के.के. रोड नहरपारा चौक, डंगनिया चौंक एनआईटी के पास, धुप्पड़ पेट्रोल पम्प के पास जीई रोड, मंडी गेट के सामने, दलदल सिवनी तिराहा, अनुपम गार्डन तिराहा,
विधानसभा ओवरब्रिज के नीचे, कचना चौक रिंग रोड-3 पर नए Automatic Traffic Signal लगाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
कई सिग्नल होंगे शिफ्ट
अफसरों के मुताबिक शहर से आउटर तक करीब 4 से 5 ट्रैफिक सिग्रल ऐसे लगे हैं, जहां ट्रैफिक का दबाव बेहद कम है और वहां सिग्रल की वजह से ट्रैफिक सिस्टम खराब हो रहा है।
इन Automatic Traffic Signal को दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया जा सकता है। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने सर्वे कर रिपोर्ट तैयार किया है। इसे जल्द ही स्मार्ट सिटी को भेज दिया जाएगा।
इसलिए Traffic Signal लगाने की जरुरत
अफसरों के मुताबिक जिन 14 चौराहों पर Automatic Traffic Signal लगाने प्रस्ताव तैयार किया गया है, उनमें अधिकांश चौराहों पर ट्रैफिक दबाव 24 घंटे में करीब 50 से 60 हजार वाहनों का रहता है।
गोंदवारा चौक और कमल विहार चौक पर 24 घंटे में करीब 60 से 70 हजार ट्रैफिक का दबाव रहता है, जिससे ट्रैफिक को कंट्रोल करने में ट्रैफिक पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ती है।
वहीं, इन चौराहों पर हर महीने छोटे-बड़े करीब दर्जनभर हादसे होते हैं। यही वजह है, चौराहों पर ट्रैफिक सिग्रल लगाना बेहद अनिवार्य है।
वर्जन
शहर से आउटर तक करीब 14 चौराहों पर ऑटोमेटिक Traffic Signal लगाने प्रस्ताव बनाकर नगर निगम को भेज दिया गया है।
एमआर मंडावी, एडिशनल एसपी ट्रैफिक