Election Commission of India : कब होंगे कर्नाटक में विधानसभा चुनाव, इलेक्शन कमीशन ने की तारीखों की घोषणा
Election Commission of India : भारतीय चुनाव आयोग ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है और राज्य में एक चरण में वोट डाले जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक साथ 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतों की गणना होगी.

https://jandhara24.com/news/149553/bollywoods-desi-girl-priyanka-chopra/
Election Commission of India : बता दें कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता में हैं और कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है. वहीं जनता दल (सेक्युलर) प्रदेश में तीसरी बड़ी राजनीतिक पार्टी है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि राज्य में एक चरण में 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी.
उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 13 अप्रैल को जारी होगी और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 20 अप्रैल है. वहीं, नामांकन 24 अप्रैल तक वापस लिए जा सकते हैं.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कर्नाटक के 224 विधानसभा क्षेत्रों में 5.21 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं और इस बार पूरे राज्य में 58,282 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.
उन्होंने आगे बताया कि राज्य में 2018 में हुए चुनाव से इस बार 9.17 लाख वृद्धि हुई है, जो पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. 1 अप्रैल तक 18 साल के हो रहे सभी युवा मतदाता कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वोट डाल सकेंगे.
बुजुर्गों-दिव्यांगों को घर से मतदान की सुविधा
राजीव कुमार ने कहा कि कर्नाटक में 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग हमेशा की तरह स्वतंत्र, निष्पक्ष और प्रलोभन मुक्त चुनाव सुनिश्चित करेगा.