( Election Commission of India ) मतदाता जागरूकता पर आधारित प्रतियोगिता की विजेता हुईं सम्मानित

( Election Commission of India )

( Election Commission of India ) अपर कलेक्टर ने प्रमाण-पत्र और चेक वितरित किया

( Election Commission of India ) धमतरी !   भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक वोट के महत्व पर जोर देने के लिए 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतिस्पर्धा के तहत ‘माई वोट इज माई फ्यूचर पॉवर ऑफ वन वोट‘ थीम पर आधारित ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजन 25 जनवरी से 15 मार्च 2022 तक किया गया था।

( Election Commission of India )  उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषिकेश तिवारी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता पांच विधाओं में आयोजित की गई थी जिसमें गीत, वीडियो, पोस्टर, स्लोगन और क्विज शामिल थे, जिसमें सभी उम्र के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा प्रतियोगिता के विजयी रहे प्रतिभागियों की घोषणा गत 21 जनवरी को की गई थी !

( Election Commission of India )  जिसमें धमतरी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-58 के ग्राम (नवागांव) कण्डेल की कु. हर्षलता महार विजयी घोषित हुईं। बताया गया है कि गीत प्रतियोगिता में कु. हर्षलता को एमेच्योर स्पेशल मेंशन (शौकिया श्रेणी) की विजेता घोषित की गई है।

इसी क्रम में आज दोपहर तीन बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक द्वारा कु. हर्षलता को उनके पिता रविशंकर महार और निर्वाचन शाखा के अधिकारी-कर्मचारियों की मौजूदगी में प्रमाण-पत्र और चेक सौजन्य भेंट किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU