Eight Medicinal Properties 7 बीमारी दूर करने में सक्षम है आठ मेडिशनल प्रॉपर्टीज

Eight Medicinal Properties

राजकुमार मल

Eight Medicinal Properties 7 बीमारी दूर करने में सक्षम है आठ मेडिशनल प्रॉपर्टीज

 

योजना, खेखसी की व्यावसायिक खेती की

 

Eight Medicinal Properties भाटापारा- 8 मेडिशनल प्रॉपर्टीज के दम पर कम से कम 7 बीमारी दूर करने में सक्षम है कंटोला। आधा दर्जन नाम के साथ मिलने वाली सब्जी की इस प्रजाति को छत्तीसगढ़ में खेखसी के नाम से पहचाना जाता है। रिसर्च में हुए खुलासे के बाद व्यावसायिक खेती की संभावनाएं तलाशी जा रहीं हैं।

आठ मेडिशनल प्रॉपर्टीज की पहचान

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Eight Medicinal Properties सब्जियों में हो रहे नित नए अनुसंधान के बीच नया खुलासा खेखसी में हुआ है। अनुसंधान के प्रथम चरण में 8 औषधिय तत्वों की मौजूदगी का होना पाया गया है। इसी तरह पोषक तत्वों की प्रचुर मात्रा भी प्रमाणित हुई है। इसे देखते हुए अब खेखसी की व्यवसायिक खेती की व्यापक संभावनाएं खोजी जा रहीं हैं ताकि सब्जी उत्पादक किसानों की आय बढ़ाई जा सके।

मिले यह औषधीय तत्व

नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्निक इंफॉर्मेशन के मुताबिक खेखसी में क्रूड प्रोटीन, फैट, क्रूड फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, पोटेशियम, सोडियम और कैल्शियम के प्रचुर मात्रा का होना पाया गया है।

नियंत्रण इन बीमारियों पर

खेखसी में मिले महत्वपूर्ण औषधिय तत्वों की मदद से सिरदर्द, कान दर्द, पाइल्स, पीलिया और पेट का संक्रमण दूर किया जा सकता है। इसके अलावा दाद-खाज जैसी आम समस्या भी दूर की जा सकती है। महत्वपूर्ण गुण यह मिला है कि खेखसी के सेवन से मधुमेह और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को नियंत्रण में रखा जा सकता है।

जानिए खेखसी को

Eight Medicinal Properties जून-जुलाई के महीने को इसकी बोनी के लिए उपयुक्त माना गया है। इसके साथ ही पौधे और कलम भी लगाए जा सकते हैं। अल्प सिंचाई वाली सब्जी की यह प्रजाति एक बार लगाए जाने के बाद 6 से 7 साल तक फसल देती है। कंटोला और बनकरेला जैसे नाम के बीच, अपने छत्तीसगढ़ में इसे खेखसी और खेखसा के नाम से पहचाना जाता है।

संभावना पर अध्ययन

Flag hoisting कांग्रेस सेवादल के द्वारा किया गया ध्वजारोहण का कार्यक्रम

औषधीय तत्वों के खुलासे के बाद खेखसी की व्यवसायिक खेती के लिए सरगुजा में संभावना पर अध्ययन चालू हो चुका है। अगले 1 साल में परिणाम आ जाएंगे।
-डा. अमित दीक्षित, डीन, उद्यानिकी महाविद्यालय, सांकरा (दुर्ग)

 

 

ध्वजारोहण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU