Eid Miladunnabi बड़े ही धूम धाम से निकला जाएगा ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

Eid Miladunnabi

उमेश कुमार डहरिया

Eid Miladunnabi मरकजी सीरत कमेटी की अगुवाई में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस 9 अक्टूबर को

Eid Miladunnabi कोरबा। हर साल 12 रब्बिउल को हजरत मोहम्मद पैगम्बर साहब का जन्म दिवस बड़े धूम धाम से मनाया जाता है इस वर्ष भी कोरबा में मरकजी सीरत कमेटी की अगुवाई में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़े धूम धाम से निकला जाएगा ।

Eid Miladunnabi इस संबंध में मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष मो आसिफ बेग ने बताया कि 12 रब्बिउल यानी 9 अक्टूबर को जुलूसे मोहम्मदी का एतमाम किया गया जुलूसे मोहम्मदी का आगाज CSEB की नूरानी मस्जिद से होगा जो गस्त करता हुआ कॉलरी मस्जिद पहुचेगा !

जहाँ पेश इमाम द्वारा परचम कुशाई की रेशम अदायगी के बाद जुलूस मुड़ापार होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर मस्जिदे गरीब नवाज पहुचेगी जहां परचम कुशाई के बाद जुलूस मुख्य मार्ग होते हुए जामा मस्जिद पहुचेगी तदोपरांत जुलूस मुख्यमार्ग,इतवारी बाजार होते हुए मदीना मस्जिद पहुचेगी !

Eid Miladunnabi  जहाँ जुलूस का समापन किया जाएगा इस दरमियान जुलूस मार्ग में सरबत एवं हलवे इत्यादि का इंतेजाम किया गया है मदीना मस्जिद पहुचने के बाद वहां मुए मुबारक (हजरत मोहम्मद साहब के बाल मुबारक) की ज्यारत कराई जाएगी ।

Eid Miladunnabi इसी तरह दिनांक 7 अक्टूबर को बच्चों का जुलूस धनुहार पारा से निकलकर पुरानी बस्ती स्कूल मैदान में समाप्त होगा इसके लिए मरकजी सीरत कमेटी ने अलग टीम बनाई है जो इसका इंतेजाम कर जुलूस को व्यवस्थित ढंग से निकालेगी ।

इसके साथ ही 8 अक्टूबर को शाम चार बजे गौ माता चौक से बाइक रैली निकाली जाएगी जो कोरबा गस्त करता हुआ कॉलरी मस्जिद में जाकर समाप्त होगा ।

Eid Miladunnabi सुन्नी मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मो आरिफ खान ने बताया कि सभी मस्जिद कमेटियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि सभी मस्जिदों के पेश इमाम ही परचम कुशाई करेंगे एवं जुलूस सुन्नी मुस्लिम जमात एवं उलेमाओं की सरपरस्ती में निकाली जाएगी और जुलूस के दौरान व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए वॉलिंटियर्स की तैनाती की जा रही जिससे जुलूस व्यवस्थित ढंग से निकाला जा सके ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU