Education Officer शिक्षा अधिकारी के स्थानांतरण होने पर शिक्षक संघ के द्वारा स्मृति चिन्ह भेट कर दी गई विदाई

Education Officer

Education Officer शिक्षक संघ के द्वारा स्मृति चिन्ह भेट कर दी गई विदाई 

Education Officer  चारामा – खंड शिक्षा अधिकारी एस पी कोसरे के चारामा से दुर्गूकोंदल  स्थानांतरण होने पर शिक्षक संघ के द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेट कर विदाई दी गई।

Education Officer एस पी कोसरे जुलाई 2017 से अक्टूबर 2022 तक चारामा मे खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ रहे। मिलनसार और सहयोगात्मक कार्य शैली के चलते चारामा मे लगातार शिक्षा का स्तर उच्च रहा।

Education Officer उनके द्वारा नवोदय, प्रयास व अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं के द्वारा लगातार बच्चो की तैयारियों के द्वारा कोचिंग देने का प्रयास किया गया, जिसमे उन्होने सफलता भी पाई और पूरे विकासखण्ड से लगातार दो वर्षो तक अधिकतम बच्चो का चयन इन परिक्षाओ मे हुआ।

इसके अलावा अन्य शिक्षकीय कार्य खेलकुद एव अन्य शैलियों मे भी उनके कार्यो को सभी ने सराहना की। वही माध्यमिक शाला तिरकादण्ड मे प्रधान अध्यापक के पद से सेवा निवृत्त हुए हरिओम अमादिया के सेवानिवृत्त पर उन्हे भी स्मृति चिन्ह भेट कर विदाई दी गई।

Education Officer हरिओम अमादिया ने अपने जीवन के 42 वर्ष शिक्षा के क्षेत्र मे दिये। वर्ष 1980 मे उनकी प्रथम नियुक्ति सहायक शिक्षक के रूप मे नगरी विकासखण्ड मे हुई, 1982 मे केरलापाल मे 1997 में कोण्डागॉव मे उश्रे शिक्षक, 2008 मे कोण्डागाँव मे प्रधान अध्यापक और 2009 से 2022 अक्टूबर तक माध्यमिक शाला तिरकादण्ड मे प्रधान अध्यापक के रूप मे उन्होने सेवाएँ दी।

दोनो ने अपने कार्य के अनुभवो को सभी के बीच मे रखा। सभी के द्वारा उनके उज्जव भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

Education Officer इस विदाई समारोह मे शिक्षक संघ से जौहर सिंह ठाकुर के के गंजीर, कूदत्त पम्मार, टेश्वर साहु, घासीराम केमरो, चमन सिन्हा, दिनेश साहु, कन्हैया लाल जैन, सुरजराम कुमेटी, बी आर बढई, एंव अन्य शिक्षक उपस्थित रहे फोटो |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU