ED News update : सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का ईडी दफ्तर के सामने प्रदर्शन

ED News update :

ED News update : सीएम बोले- बदले की आग में अंधी हो गई है भाजपा

Raipur ED News update :  रायपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने रायपुर के ईडी दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि जिस सोनिया गांधी ने अटल बिहारी बाजपयी का इलाज करवाया, उनको बीमार होने के बावजूद पूछताछ के लिए बुलाया गया।

also read : cg assembly news update : देशी व विदेशी मदिरा दुकानों से कोविड व गौठान विकास के नाम से वसूला गया 1300 करोड़ से अधिक का टैक्स

भाजपा बदले की आग में अंधी हो गई है, जिसने प्रधानमंत्री की कुर्सी को दो बार ठोकर मारी, उनको अब ईडी के कार्यालय में बुलाया गया है।

भूपेश बघेल ने कहा कि रायपुर में ईडी और आइटी वाले गली-गली में घूम रहे हैं अच्छी बात है, घूमें, जांच करें, जहां गड़बड़ी है, वहां शिकायत करें, हम इसका स्वागत करेंगे, डा रमन सिंह और उनके बेटे का नाम भी पनामा पेपर्स में है, उसपर जांच कब करेंगे,है हिम्मत तो डा रमन सिंह और उनके परिवार से पूछताछ करे ईडी।

सीएम बघेल, अगर केंद्र सरकार में हिम्मत है, अगर ईडी वालों में हिम्मत है तो ईडी की पूछताछ में कैमरा लगा दें, देश जानना चाहता है। हम कानून का सम्मान करते हैं, हम चड्डीधारी नहीं हैं, हिंसा के रास्ते पर नहीं जाएंगे, हम गांधी के मार्ग पर चलने वाले हैं।

भूपेश बघेल ने कहा कि ईडी अब महाराष्ट्र नहीं जाएगी, बल्कि ईडी अब छत्तीसगढ़, झारखंड और तमाम गैर भाजपा शासित राज्यों में जाएगी, जो श्रीलंका में हुआ है, वो हिंदुस्तान में भी हो सकता है। भूपेश बघेल ने कहा जरूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ के हर गली पर उतरेगी जनता।

प्रदर्शन के दौरान मोहन मरकाम ने कहा कि ईडी भाजपा की एजेंट की तरह काम कर रही है। ईडी की भूमिका मोदी सरकार में भाजपा की प्रचार-प्रचार तंत्र के अलावा कुछ नहीं है।

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी, मोदी सरकार से सवाल पूछते है जो जनता से जुड़े एवं देश के भविष्य से संबंधित होता है। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के सवाल का जवाब देने से बचने मोदी सरकार ईडी का नोटिस भेजती है।

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी द्वारा उठाई जा रही मजदूरों की, गरीबों की, किसानों की, युवाओं की आवाज को दबने नहीं दिया। मोदी भाजपा सरकार, ईडी और पुलिस के माध्यम से ये दबाव इनकी आवाज उठाने से रोक रही है। कांग्रेस भाजपा का डट कर मुकाबला करेगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी भाजपा के सरकार के 8 वर्षों के अंदर इस वक्त 5,422 केस ईडी के चल रहे हैं। ग्लो एंड लवली स्कीम है। ये ग्लो एंड लवली जो पहले फेयर एंड लवली एक क्रीम थी, अब फेयर एंड लवली क्रीम का नाम बदल कर अब ग्लो एंड लवली हो गया है।

ये ईडी और सीबीआई के ऑफिस के अंदर ग्लो एंड लवली का एक डिब्बा रखा हुआ है और वो डिब्बा खोलते हैं, कहते हैं कि, मोदी सरकार के खिलाफ बोलना बंद करो, जो इनके दबाव में आता है, उसके ऊपर ये ग्लो एंड लवली क्रीम लगाते हैं और सफा चट करके बाहर निकल जाते है।

also read : https://jandhara24.com/news/107254/baba-bhoramdev-who-sits-in-the-captivating-valley/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU