Economic blockade सर्व आदिवासी समाज द्वारा खरसिया मुख्य मार्ग पर आर्थिक नाकेबंदी

Economic blockade

Economic blockade खरसिया मुख्य मार्ग पर आर्थिक नाकेबंदी 

Economic blockade सक्ती !  सर्व आदिवासी समाज द्वारा 32 प्रतिशत आरक्षण को यथावत रखने की मांग को लेकर सक्ती कोरबा चांपा खरसिया मुख्य मार्ग पर आर्थिक नाकेबंदी कर  चक्का जाम किया !

Economic blockade सक्ती जिले के पांचो ब्लाक के सर्व आदिवासी समाज ने कंचनपुर चौक पर चक्काजाम कर 32% आरक्षण की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए कहा कि सर्व आदिवासी समाज की मांग को पूरा नहीं करने वाले कांग्रेस सरकार को निकम्मी सरकार कहते हुए सर्व आदिवासी समाज ने नारेबाजी करते हुए सरकार पर आक्रोश व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष छोटेलाल जगत देवेन्द्र भोई ने कहा की 32% आरक्षण अगर शीघ्र ही सरकार के द्वारा पूरा नहीं किया जाएगा तो शीघ्र ही प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन चक्का जाम सहित अनेकों प्रकार से शासन को घेरने का प्रयास सर्व आदिवासी समाज द्वारा किया जाएगा तथा आने वाले चुनाव में इसका मुंहतोड़ जवाब समाज के व्यक्तियों द्वारा दिया जाएगा !’

Economic blockade  चक्काजाम के कारण मार्ग पर वाहनाें का आवागमन ठप हाे गया है। आमनागरिको को परेशानी का सामना करना पडा चक्काजाम मे सर्व आदिवासी समाज के अनुसूचित जनजाति के अधिकारी, कर्मचारी संगठनों ने आज के चक्का जाम का समर्थन करते हुए सभी कर्मचारी़ अवकाश लेकर प्रदर्शन में शामिल हुए छत्तीसगढ़ सरकार इस मुद्दे को लेकर 1 दिसंबर को विशेष सत्र की ओर है बहरहाल 12% कटौती को लेकर सर्व आदिवासी समाज आर पार के लड़ाई का मन बना लिया है जिसका खामियाजा आने वाले चुनाव में कांग्रेस सरकार को भोगना पड़ेगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU