alternative अभी मूड नहीं, पेपर स्ट्रॉ 2 रुपए, भारी महंगा प्लास्टिक का विकल्प

alternative

राजकुमार मल

alternative केंद्रीय पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण मंत्रालय की कड़ाई का असर

environment
environment केंद्रीय पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण मंत्रालय की कड़ाई का असर

alternative भाटापारा– कीमत भले ही ज्यादा हो लेकिन इको फ्रेंडली वुडन स्टिक, स्पून और पेपर स्ट्रॉ नजर आने लगे हैं।

उपभोक्ता मांग के बीच दिखाई दे रहीं यह सामग्रियां इस बात को जाहिर कर रहीं हैं कि केंद्रीय पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण मंत्रालय की कड़ाई असर दिखाने लगी हैं।

alternative प्लास्टिक पर आदेश को लेकर रियायत का मूड नहीं है। जैसी कड़ाई दिखाई देती है !

उसके बाद होलसेल और रिटेल मार्केट ने अनमने मन से नियम का पालन करने की तैयारी चालू कर दी है।

तैयारी छोटी मात्रा में लकड़ी के चाकू, कांटा और चम्मच के साथ स्टिक की उपलब्धता के रूप में दिखाई देने लगी है। बाजार का कहना है कि कीमत अपेक्षाकृत लगभग दोगुनी है।

इसलिए मांग फिलहाल नहीं के बराबर है। इधर जिम्मेदार जांच एजेंसियां बाजार पर नजर रखे हुए हैं।

पहुंचा पेपर स्ट्रॉ

alternative प्लास्टिक के स्ट्रॉ को लेकर जैसा रुख मंत्रालय ने दिखाया है उसके बाद शॉपिंग मॉल, सुपर बाजार और पॉश एरिया की व्यापारिक संस्थानों में पेपर स्ट्रॉ न केवल विक्रय किया जा रहा है

बल्कि कोल्ड ड्रिंक कॉर्नर और जूस सेंटर में इसका उपयोग किया जाना चालू हो चुका है।

छोटे मार्केट में पहुंच की राह में फिलहाल कीमत को बड़ी बाधा बताई जा रही है।

यह पहले से ही

alternative नई गाइड लाइन में प्लास्टिक के स्टिक को पूरी तरह चलन से बाहर किए जाने का आदेश है। कीमत यहां भी बाधा बन रही है

लेकिन आसान उपलब्धता से झंडा, आइसक्रीम, कुल्फी और ईयर बड्स निर्माण कंपनियां चिंता में नहीं हैं, पर स्वीकार्यता से इन्होंने अभी भी दूरी बनाई हुई है।

यहां यह बता देना जरूरी होगा कि प्लास्टिक के स्टिक के आने के पहले तक वुडन स्टिक का ही उपयोग कंपनियां करती रहीं हैं।

ऐसी है कीमत

also read : 4 July, Bus Accident : स्कूल बस खाई में गिरी, बच्चों समेत 10 लोगों की मौत

alternative पेपर स्ट्रॉ ने अपनी पहुंच बाजार में बनानी चालू कर दी है लेकिन खरीदी में अभी भी प्लास्टिक को ही पहले क्रम पर रखा जा रहा है क्योंकि पेपर स्ट्रॉ की कीमत 80 रुपए में 50 नग बताई जा रही है जबकि प्लास्टिक स्ट्रॉ में विक्रय 30 रुपए में किया जा रहा है।

कुछ ऐसा ही हाल वुडन स्पून का भी है, जो 10 रुपए में 12 नग के पैकेट में बेचा जा रहा है। प्लास्टिक में यही सामग्री 20 से 30 रुपए में बेची जा रही है।

also read :https://jandhara24.com/news/104695/bmp-8-why-did-2-dozen-female-jawans-fall-unconscious-during-the-race-know-what-happened-then/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU