Eco Friendly E-Auto तिपहिया लोडिंग एवं पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर का लोकार्पण

Eco Friendly E-Auto

Eco Friendly E-Auto इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर का फीता काटकर लोकार्पण

 

Eco Friendly E-Auto उदयपुर !  राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर शहर में प्रदूषणमुक्त इको फ्रेंडली ई-ऑटो को प्रोत्साहित करने की पहल के तहत जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने आज तिपहिया लोडिंग एवं पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर का फीता काटकर लोकार्पण किया।


Eco Friendly E-Auto  मीणा ने ई-ऑटो का लोकार्पण करने के बाद इसकी सवारी भी की और कहा कि यह सुरक्षित एवं इको फ्रेंडली है।
तिपहिया गुड्स एवं पैसेंजर वाहन निर्माता कंपनी इटली की पियाजियो व्हीकल्स की ओर से लांच किए गए इस वाहनों को देखकर कलक्टर श्री मीणा ने कहा कि शहर को ध्वनि एवं वायु प्रदूषण से मुक्त बनाने की दिशा में ये वाहन सफल साबित होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार भी अब इलेक्ट्रिक वाहनों को सड़कों पर लाने के लिये प्रयासरत है।


कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी कल्पना शर्मा ने कहा कि कुछ समय बाद सड़कों से प्रदूषित करने वाले वाहनों का पंजीकरण रद्द कर दिया जायेगा जिनकी जगह अब इस प्रकार के वाहन ले सकेंगे। इलेक्ट्रिक पैसेंजर वाहन आमजन के साथ-साथ पर्यटकों के लिये भी काफी लाभदायक साबित होंगें।


Eco Friendly E-Auto इस अवसर पर सचिन मोटर्स के निदेशक सुभाष सिंघवी ने बताया कि पियाजियो कंपनी के 30 लाख से अधिक वाहन आज देश की सड़कों पर चल रहे है। कंपनी ने देश की भविष्य की आवश्यकता को महसूस करते हुए अब इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण प्रारम्भ किया है।

इलेक्ट्रिक पैसेंजर वाहन को खर्चा प्रति किलोमीटर मात्र 40 पैसे आता है। साढ़े तीन घंटे में बैटरी चार्ज होने के बाद लगभग 120 किलोमीटर ऑटो चलता है। सिद्धांत सिंघवी ने बताया कि यह साईलेन्ट व पॉल्यूशन फ्री व्हीकल है। एक बार चार्ज होने में लगभग 5 यूनिट खर्चा आता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU