E rickshaw drivers : सरकार के खिलाफ आक्रोश , ई रिक्शा चालकों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

E rickshaw drivers :

E rickshaw drivers सरकार के खिलाफ आक्रोश , ई रिक्शा चालकों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

E rickshaw drivers बिलासपुर। जिले के ई रिक्शा चालकों ने आज बड़ी संख्या में बिलासपुर कलेक्ट्रेट का घेराव किया और सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की। बड़ी संख्या में पहुँचे आन्दोलरत चालकों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कई सालों से वे ई रिक्शा चला रहे हैं लेकिन शासन द्वारा उनके लिए अब तक स्टैंड की व्यवस्था तक नहीं की गई है।

https://web.whatsapp.com/

E rickshaw drivers इतना ही नहीं चार्जिंग स्टेशन के लिए उनको भटकना पड़ता है शासन द्वारा ई रिक्शा के लिए सब्सिडी और सहयोग राशि का वादा किया था, लेकिन जिले में आज तक केवल एक ही हितग्राही को लाभान्वित किया गया है।

इसके साथ ही कई रिक्शा चालकों ने कहा कि उन्हे थोड़ी राशि जमा करने पर ई रिक्शा प्रदान करने का वादा किया गया था, लेकिन पैसे लेने के बाद न तो उन्हे गाड़ी दी जा रही है और न ही पैसे वापस दिए जा रहे हैं।

Violation of constitutional rights – संवैधानिक अधिकारों का हनन : भूपेश सरकार की आरक्षण नीति अस्पष्ट, सभी वर्गो को रखा है अंधेरे में – अर्जुन राठौर

प्रदर्शन के दौरान ई रिक्शा चालकों ने बीच सड़क पर गाडियां खड़ी कर अपना प्रदर्शन किया। जिससे जाम की स्थिती भी निर्मित होती रही। वहीं चालकों ने 3 दिवस के भीतर मांग पूरी न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU