Durga Utsav Bhilai दुर्गा उत्सव समितियों को शासन प्रशासन के 19 नियमों का करना होगा पालन नहीं तो समिति पर होगी कार्रवाई , पढ़िए क्या है वह नियम..

Durga Utsav Bhilai

रमेश गुप्ता

Durga Utsav Bhilai समितियों को शासन के गाईड लाईन का करना होगा पालन

Durga Utsav Bhilai भिलाई.. दुर्गा उत्सव समितियों की बैठक ली गई। बैठक में 50 से अधिक विभिन्न दुर्गा पंडाल उत्सव समितियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं नागरिकगण उपस्थित हुए। जिसमें धार्मिक आयोजनों के लिए शासन प्रशासन के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों की जानकारी साझा किया। समितियों को मंदिरपंडाल में व्यवस्था बनाए रखने के नियमों का पालन करवाने के संबंध में जिम्मेदारी के रूप में कार्य करने के लिए कहा गया।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Durga Utsav Bhilai नवरात्रि पर्व के दौरान दुर्गा समितियों के द्वारा पृथक पृथक स्थान पर पण्डाल लगाकर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना का कार्यक्रम किया जाना है , विभिन्न विभाग के अधिकारियों तथा दुर्गा समितियों का बैठक आयोजन कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया ।

उक्त दिशा निर्देशों का समस्त समितियों के द्वारा अक्षरशः पालन किया जाना अनिवार्य रहेंगा पालन नहीं किए जाने पर किसी भी प्रकार की घटना अथवा अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर उपरोक्त की सम्पूर्ण जिम्मेदारी समिति की होगी ।

Durga Utsav Bhilai समितियों को इन गाईड लाईन का करना होगा पालन

 

Durga Utsav Bhilai
Durga Utsav Bhilai दुर्गा उत्सव समितियों को शासन प्रशासन के 19 नियमों का करना होगा पालन नहीं तो समिति पर होगी कार्रवाई , पढ़िए क्या है वह नियम..

👉 दुर्गा पूजा समिति अनुमति प्राप्त करके ही कार्यक्रम करेंगी ।

👉 दुर्गा पूजा समिति पर्याप्त संख्या में वालेन्टियर्स रखेंगी , वालेन्टियर्स पहचान पत्र व बैच लगाना सुनिश्चित करेंगे ।

👉 कार्यपालिक दण्डाधिकारी की अनुमति प्राप्त करके निर्धारित समय तक ही ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करना सुनिश्चित करेंगे । डीजे संचालक न्यायालय के गाईड लाईन का पालन करते हुए डीजे का उपयोग करेंगे ।

👉 सभी समिति पण्डाल एवं कार्यक्रम स्थल में सी.सी.टी.व्ही . कैमरा लगाया जाना एवं रिकार्डिंग रखना सुनिश्चित करेंगे ।

Magarlod News Today भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने नशे के खिलाफ निकाली जन जागरण रैली
👉 रात्रि में पण्डाल में समिति के सदस्यगण ही सुरक्षा हेतु उपस्थित रहेंगे , इसके अलावा कोई अन्य सदस्य होने पर थाने को सूचित करेंगे ।

👉 पण्डाल की सुरक्षा की सम्पूर्ण जवाबदारी समिति के पदाधिकारियों / सदस्यों की होगी ।

👉 पण्डाल के आस – पास चारों ओर समुचित प्रकाश की व्यवस्था , साथ ही पार्किंग स्थल पर भी प्रकाश की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करेंगे ।

👉 समितियां पण्डाल में पुलिस सहायता केन्द्र स्थापित करेंगी ।

👉 समितियां इमरजेन्सी नंबर व पुलिस थाना व अधिकारियों के नंबर के फ्लैक्स बनाकर कम से कम दो या तीन स्थानों पर लगायेंगी ।

👉 समिति के समस्त सदस्यों व वालेन्टियर्स का थाना स्तर पर वेरीफिकेशन कराया जाए , इनका पूर्व अपराधिक रिकार्ड न हो , साथ ही नाम , पता , मोबाईल नंबर की सूची थाने को उपलब्ध करायेंगें ।

👉 समितियां इस बात का ध्यान रखेंगी कि सुबह एवं शाम पूजा एक निर्धारित समय पर हो ।

👉 दुर्गा विसर्जन के दौरान कम से कम संख्या में वालेन्टियर्स विसर्जन स्थल तक जाएं ।

👉 विसर्जन निर्धारित तिथि अथवा समय पर ही विसर्जन कराया जाना सुनिश्चित करें ।

👉 समिति के द्वारा जिस टेंट अथवा साउन्ड सिस्टम वालों को हायर किया गया है , थाना प्रभारी पूर्व से नोटिस जारी कर माननीय सर्वोच्च न्यायालय का गाईड लाईन का पालन करेंगे ।

👉 दुर्गा पण्डाल के आसपास बिना अनुमति मेला का आयोजन नहीं किया जाए ।
👉 मेला आयोजन स्थान पर आसपास बिजली के तार न हो ।

👉 मेला आयोजनकर्ता सुरक्षा के सम्पूर्ण मापदण्डो को ध्यान में रखते हुए विधिवत अनुमति प्राप्त करने के पश्चात ही झूला इत्यादि मनोरंजानात्मक उपकरणों का संचालन करेंगे ।

👉 दुर्गा पण्डाल समितियों के द्वारा गुफा झांकी तैयार किए जाने पर पर्याप्त मात्रा में प्रवेश द्वार एवं निर्गम की व्यवस्था बनाना सुनिश्चित करेंगे ।

👉Durga Utsav Bhilai दुर्गा पण्डाल के आसपास आयोजक समिति पर्याप्त संख्या में अग्निशमक यंत्र रखना सुनिश्चित करेंगे । उपरोक्त बैठक में एसडीएम भिलाई जागेश्वर कौशल, एसडीएम दुर्ग मुकेश रावटे, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी कौशलेंद्र पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर नसर सिद्धकी, निगम दुर्ग से एसडी शर्मा, डिप्टी कमिश्नर नगर निगम भिलाई रमाकांत साहू, थाना प्रभारी दुर्ग, सुपेला, छावनी, भिलाई नगर, भिलाई भट्टी , जामुल एवं गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU