बेयरिंग में डिफेक्ट के कारण फिर घंटों खड़ी रही Vande Bharat train

Vande Bharat train

बेयरिंग में डिफेक्ट के कारण फिर घंटों खड़ी रही Vande Bharat train

नई दिल्ली। देश की सबसे आधुनिक और नई खूबियों से लैस हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन इन दिनों इंडियन रेलवे के लिए मुसीबत बन गई है. यह ट्रेन लगातार तीसरे तीन दिन भी चर्चा में रही. पहले दिन भैंस, दूसरे दिन गाय से टकराने के बाद अब तीसरे दिन वंदे भारत ट्रेन का पहिया जाम हो गया. शनिवार सुबह ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी जा रही थी. बुलंदशहर के पास रास्ते में ट्रेन के पहिए जाम हो गए. गनीमत यह रही कि ग्राउंड स्टाफ ने समय रहते दिक्कत को समझा और तुरंत रेलवे ऑपरेटरों को सतर्क कर दिया.

जानकारी होते ही रेलवे ऑपरेटरों ने सुबह करीब 7:20 बजे बुलंदशहर के खुर्जा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक लिया. खुर्जा स्टेशन नई दिल्ली से करीब 67 किमी दूर है. ऑनबोर्ड तकनीकी कर्मचारियों ने ट्रेन का पहिये की जांच की. दोपहर करीब 12:40 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों को नई दिल्ली से भेजी गई शताब्दी एक्सप्रेस में शिफ्ट किया गया, जिसके बाद यात्री आगे के सफर के लिए रवाना हुए.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी

उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि दनकौर और वैर स्टेशनों के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22436) के सी-8 कोच का पहिया जाम हो गया था. जानकारी होने पर ट्रेन को 20 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से खुर्जा रेलवे स्टेशन लाया गया. जब लगा कि पहिया ठीक नहीं हो पाएगा तो खुर्जा के लिए सुबह 10:45 बजे नई दिल्ली से शताब्दी को रवाना किया गया, जिससे यात्री आगे के लिए रवाना हुए.

हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि तकनीकी खराबी का पता सबसे पहले गेटमैन शाजेब और पॉइंटमैन ब्रजेश कुमार ने लगाया. दोनों ने स्टेशन मास्टर दनकौर बृजेश कुमार को सूचित किया. बृजेश कु्मार ने ओवरहेड बिजली आपूर्ति को निष्क्रिय करके ट्रेन को रोकने का काम किया. वंदे भारत एक्सप्रेस के पीछे चल रही 12488 सीमांचल एक्सप्रेस को भी बिजली कटौती के कारण रोक दिया गया.

वाराणसी से भी शताब्दी से ही आएंगे यात्री

सीपीआरओ ने कहा एडीआरएम ऑपरेशन दिल्ली के नेतृत्व में एनआर और एनसीआर के छह अधिकारियों की संयुक्त टीम की देखरेख में सभी 1,068 यात्रियों को आगे की यात्रा जारी रखने के लिए शताब्दी एक्सप्रेस रेक में स्थानांतरित कर दिया गया. उसी रेक का उपयोग उन यात्रियों को लाने के लिए किया जाएगा, जिन्होंने बुकिंग की है. वहीं रेलवे के अनुसार, जांच के लिए एक टीम बुलाई गई है. चूंकि वंदे भारत एक्सप्रेस एनआर नई दिल्ली से संबंधित है, इसलिए इसकी जांच भी उनके द्वारा की जाएगी.

गुजरात में 2 दिन लगातार हुई हादसे का शिकार

बता दें, यह तीसरा बार है, जब वंदे भारत ट्रेन में बाधित हुई हो. सबसे पहले मुंबई सेंट्रल से गुजरात के गांधीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई थी. बीते गुरुवार सुबह वटवा स्टेशन से मणिनगर स्टेशन के बीच रेलवे लाइन पर भैंसों के झुंड के आने से ट्रेन हादसे का शिकार हो गई थी. वहीं शुक्रवार को गुजरात के आणंद स्टेशन के पास एक गाय से टकरा गई, जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU