Dubai की आर्टिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ेंगे शिवा, दुनिया की सबसे बड़ी Painting Raipur मे…240 वर्ग मीटर में उकेरी मां की तस्वीर

world's largest coffee painting in raipur

world’s largest coffee painting in raipur

painting world’s largest coffee in raipur बन रही है। इसे रायपुर के कलाकार शिवा मानिकपुरी तैयार कर रहे हैं। शिवा ने इसे अब तक की सबसे बड़ी कॉफी पेंटिंग के तौर पर पेश किया है।

painting सब कुछ ठीक रहा तो दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस कलाकृति का नाम दर्ज होगा।

painting सोमवार को शिवा मानिकपुरी ने अपनी इस पेंटिंग को कम्प्लीट कर लिया है। रायपुर के सरोना स्थित केपीएस स्कूल कैंपस में वह इस पेंटिंग को बना रहे हैं। बड़े से ग्राउंड में तैयार की जा रही इस विशाल पेंटिंग में शिवा ने अपनी मां की तस्वीर उकेरी है।

क्योंकि मां से बड़ा कोई नहीं

Also read : AGNEEPATH के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी CONGRESS

शिवा कई सालों से पेंटिंग और रंगोली आर्ट से जुड़े हुए हैं। प्रोफेशनली वो इस काम को अंजाम देते हैं। अक्सर कई कॉम्पिटिशन और कार्यक्रमों में रंगोली और पेंटिंग के जरिए लोगों का दिल जीत चुके शिवा ने कहा कि उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने की एक तमन्ना लंबे अरसे से रही है।

Also watch  : http://News Bulletin 8:30pm |JANDHARA 24| https://youtu.be/3YBJHTCFKAk

जब मुमकिन हुआ तो उन्होंने अपनी मां की तस्वीर बनाने की सोची, शिवा कहते हैं मेरे जीवन में मां से बड़ा कोई नहीं।

पेंटिंग बनाने में 6.5 लाख खर्च

शिवा ने इस विशाल पेंटिंग को 240 वर्ग मीटर में तैयार किया है। स्कूल में राकेश मिश्रा के सहयोग से एक वॉटरप्रूफ पंडाल तैयार किया गया है, ताकि पेंटिंग सुरक्षित रहे। शिवा ने बताया कि सोनू श्रीवास्तव, नेहल जैन, गंगा, भावेश, रिंकू जैसे लोगों की सहयोग से पेंटिंग तैयार करने के लिए बड़ा कपड़ा, 40 लीटर प्राइमर, 6 किलो कॉफी का बंदोबस्त हुआ। सभी के सहयोग से करीब 6.5 लाख रुपए खर्च हुए। कोशिश सफल हो सकती है।

हर दिन 5 घंटे सिर्फ पेंटिंग

शिवा ने 17 जून से अपने इस अभियान को शुरू किया। पेंटिंग बनाने का काम सबसे पहले कपड़े पर प्राइमर लगाने के साथ शुरू हुआ। इसके बाद हर रोज लगभग 5 घंटे शिवा अपनी इस पेंटिंग को पूरा करने में देते रहे। अब 27 जून को लगभग 10 दिन बाद यह पेंटिंग पूरी हो रही है।

ऐसे दर्ज होगा गिनीज बुक में नाम

शिवा ने बताया कि इससे पहले कॉफी से ही पेंटिंग बनाने का रिकॉर्ड दुबई की कलाकार ओहुद अब्दुल्ला अल्माल्की के नाम दर्ज है, उन्होंने 4.5 किलो कॉफी के दानों के साथ पेंटिंग तैयार की थी। शिवा 6 किलो कॉफी का इस्तेमाल कर रहे हैं। उनकी बनाई पेंटिंग का साइज भी काफी बड़ा है। इस वजह से उन्हें विश्वास है कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुबई की कलाकार का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वह अपना नाम दर्ज करवा पाएंगे।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भेजेंगे पेंटिंग की तस्वीरें

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने की प्रक्रिया को पूरा होने में 3 महीने लगेंगे, लंदन की प्रतिष्ठित रिकॉर्ड एजेंसी को शिवा अपनी इस पेंटिंग के हर एंगल की तस्वीर, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, गवाहों की जानकारी उपलब्ध कराएंगे तब जाकर पूरी प्रक्रिया होने के बाद यह रिकॉर्ड कन्फर्म होगा। इससे पहले मेरे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल रंगोली बनाकर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम शिवा दर्ज करवा चुके हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU