Drugs Seized In Raipur Airport : ड्रग्स के साथ पकड़े गए युवक-युवती, कुरियर से भेज रहे थे गोवा…NCB की टीम ने दोनों को रायपुर एयरपोर्ट से पकड़ा….
Drugs Seized In Raipur Airport : रायपुर। एनसीबी की टीम ने नशा तस्करी में शामिल एक युवक और एक महिला को रायपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी कोरियर के जरिए 3 ग्राम मेथम्फेटामाइन गोवा भेज रहे थे

Chhattisgarh Congress छत्तीसगढ़ कॉग्रेस के प्रभारी महासचिव शैलजा से मिले डॉ महंत
Drugs Seized In Raipur Airport : और खुद भी रायपुर एयरपोर्ट से गोवा जाने के लिए निकले थे. इस दौरान एनसीबी की टीम ने दोनों आरोपियों को पकड़कर देवेंद्र नगर थाने को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार इंदौर एनसीबी को मुखबिर से सात दिसंबर को सूचना मिली थी कि रायपुर देवेंद्र नगर स्थित मारुति कूरियर कंपनी द्वारा पार्सल में दवा की आपूर्ति की जा रही है.

साथ ही कोरियर में संदीप कुमार चंद्राकर निवासी महामाया चौक महासमुंद का पता लिखा हुआ है।
इस सूचना के बाद एनसीबी की टीम संदीप के बारे में जानकारी जुटाते हुए रायपुर पहुंची और संदीप और उसके साथ गई लड़की दीप्ति रानी भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया गया.
दोनों को देवेंद्र नगर थाने को सौंप दिया गया। पुलिस पूछताछ में संदीप ने बताया कि नशीला पदार्थ उसे उसके दोस्त मानस निवासी दिल्ली ने दिया था,
जिसे दीप्ति रानी भारद्वाज ने मारुति कोरियर रायपुर में संदीप के नाम से भेजा था. कूरियर के बाद दोनों फ्लाइट से गोवा जा रहे थे और वहीं यह दवा मिली होगी।

दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 ग्राम मेथामफेटामाइन नशीला पदार्थ व घटना से संबंधित आल्टो कार क्रमांक सीजी/15/डीडी/5783 को जब्त कर अपराध क्रमांक 206/22, नारकोटिक्स एक्ट की धारा 22, 8 में अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. थाना देवेंद्र नगर। पंजीकृत और संसाधित।