Drishyam 2 Box Office : आठ फिल्मों को पछाड़ ‘दृश्यम 2’ बनी साल 2022 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर
Drishyam 2 Box Office : अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। साल 2015 में रिलीज हुई ‘दृश्यम’ का सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाल मचा रहा है।

Also read : Kerala Kochi Gang Rape : 19 साल की मॉडल से गैंगरेप, चलती कार में आबरू हुई तार-तार, महिला समेत 4 हिरासत में
Drishyam 2 Box Office : फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा था कि फिल्म ओपनिंग डे पर करीब 12 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी। हालांकि फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा बिजनेस कर सभी को चौंका दिया था.
दिलचस्प बात यह है कि अजय देवगन और अक्षय खन्ना की यह फिल्म साल 2022 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। यानी ‘दृश्यम 2’ ओपनिंग डे पर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

‘दृश्यम 2’ का ओपनिंग डे कलेक्शन इस फिल्म से भी कम रहा
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘दृश्यम 2’ ने ओपनिंग डे पर करीब 15.38 करोड़ रुपये की कमाई की है। 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का पहले दिन 15 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस काफी अच्छा माना जा रहा है.
हालांकि, अजय देवगन की फिल्म रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ को मात देने में नाकाम रही। अयान मुखर्जी की फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीब 36 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।
यही वजह है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ साल 2022 की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। जबकि दूसरे स्थान पर ‘दृश्यम 2’ है।

इन आठ फिल्मों से आगे निकली ‘दृश्यम 2’
साल 2022 बॉलीवुड फिल्मों के लिए कुछ खास नहीं रहा है। इस साल रिलीज हुई कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं। लेकिन, कुछ फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया और ओपनिंग डे पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘दृश्यम 2’ समेत 10 ऐसी फिल्में हैं, जिन्होंने पहले ही दिन 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया. हैरान करने वाली बात यह है कि अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ ने इनमें से आठ फिल्मों को पछाड़ दिया है।

दृश्यम 2 ने इन फिल्मों को दी मात
फिल्म बॉक्स ऑफिस संग्रह
राम सेतु 15.25 करोड़ रु
भूल भुलैया 2 14.11 करोड़ रुपये
बच्चन पांडे 13.25 करोड़ रु
लाल सिंह चड्ढा 11.70 करोड़ रु
सम्राट पृथ्वीराज 10.70 करोड़ रु
विक्रम वेधा 10.58 करोड़ रु
गंगूबाई काठियावाड़ी 10.50 करोड़ रु
शमशेरा 10.25 करोड़ रु