2022 आपको stylish रखने में help कर सकते हैं trendy fashionटिप्स

stylish

 stylish आरामदायक रहेंगी शार्ट ड्रेसेस

stylish मानसून के आते ही जहां एक ओर प्रकृति अपने रंग बिखेरने लग जाती है वहीं दूसरी और मौसम भी सुहाना हो जाता है।

 help ऐसे में लड़कियों के लिए इस मौसम में खुद को fashion फैशनेबल और trendy रखने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है।

dress क्योंकि मानसून में समझ नहीं आता कि ऐसा क्या पहना जाए जो इस मौसम के लिहाज से आरामदायक हो।

 

stylish इसलिए आज हम आपको कुछ trendy fashion टिप्स बताने जा रहे हैं जो इस मौसम में आपको स्टाइलिश खने में मदद कर सकते हैं।

आरामदायक रहेंगी शार्ट ड्रेसेस

 help मानसून के दौरान शॉर्ट्स, शॉर्ट स्कर्ट और शॉर्ट ड्रेस पहनना लड़कियों के लिए काफी आरामदायक हो सकता है। help वैसे ग्रे रंग की पेंसिल स्कर्ट के साथ सफेद रंग की शर्ट को टिमअप करना अच्छा विचार हो सकता है।

stylish बारिश में शॉर्ट्स, मिनी स्कर्ट और पेंसिल स्कर्ट आदि तो हमेशा चलन में रहते ही हैं ,लेकिन इन दिनों लड़कियों के trendy fashion की बात करें तो ट्रेंचकोट एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

also read : 29 Jun, Sala Pravesh Utsav शासकीय हाई स्कूल स्टेशन पारा शक्ति विद्यालय में मनाया गया
छतरी और रेनकोट से भी लगे फैशनेबल

help बारिश के दिनों में बाहर निकलते समय छतरी या रेनकोट तो हमारी जरूरत का ही एक हिस्सा है। क्यों न इस जरूरत को ही हम चलन में बदल दें।

stylish इससे हमारा मतलब है dress कि आजकल फ्लोरल प्रिंट की ट्रांस्पेरेंट छतरी काफी चलन में हैं जिनके आप ऑरेंज, ऑलिव ग्रीन जैसे रंगों को कंट्रास्ट रंग की ड्रेसेज के साथ ट्राई कर सकते हैं।

इस तरह की छतरी भी आपके लुक को स्टाइलिश बनाने में काफी मदद कर सकती है।

वाटरप्रूफ मेकअप का करे इस्तेमाल

https://jandhara24.com/news/103664/front-opened-in-annadata/

बारिश के मौसम में जहां आप अपने कपड़ों का ख्याल रख रही हैं, वहीं दूसरी और आपको अपने लुक को और बेहतर बनाने के लिए वाटर प्रूफ मेकअप का भी चुनाव करना होगा।

क्योंकि अगर बारिश के मौसम में आप वाटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो बारिश के साथ ही आप का लुक भी पानी में बह जाएगा।

 stylish
आरामदायक रहेंगी शार्ट ड्रेसेस

बन या हाई पोनी बनाए

बारिश के मौसम में बाल गीले होने के कारण बालों के खराब होने के चांसेस रहते हैं।

ऐसे में आप बालों का बन बनाएं या फिर शॉर्ट ड्रेसेस पर हाई पोनीटेल भी बनाकर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

जिससे इस मौसम में फ्रीजी हेयर की समस्या से बचा जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU