Doctors day : डॉक्टर नहीं है भगवान, उनके काम का हो सम्मान: डॉ. अरविंद

Doctors day :

Doctors day : डॉक्टर्स डे पर संतुलन का समीकरण कार्यक्रम का आयोजन

 

 

Doctors day : रायपुर। मनुष्य को सेहतमंद रखने ने डॉक्टर्स का अहम योगदान होता है। डॉक्टर मरीजों का बेहतर इलाज कर उन्हें नया जीवन दान देने का काम करते हैं। डॉक्टर की निष्ठा और समर्पण भाव को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर डे मनाया जाता है। यह दिन स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाले सभी डॉक्टरों को समर्पित होता है। जो हर परिस्थिति में अपना फर्ज निभाते हुए मरीजों का इलाज करते हैं। भारत में नेशनल डॉक्टर डे को मनाने की शुरुआत 1991 में हुई थी, यह दिन स्वतंत्रता के लिए लडऩे वाले चिकित्सक बिधान चंद्र रॉय के जन्म की याद में मनाया जाता है। इसे पहली बार 1991 में महात्मा गांधी के निजी चिकित्सक के सम्मान में मनाया गया था, जो पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री भी थे।

 

Doctors day :  आज डॉक्टर डी के विशेष अवसर पर एशियन न्यूज़ के खास कार्यक्रम संतुलन का समीकरण यानी की बेलेंस इक्वेशन में हेल्थ इस वेल्थ में हम राजधानी रायपुर के कई शासकीय और निजी अस्पतालों के चिकित्सकों से बातचीत की जहां जहां उन्होंने कई अहम जानकारी दिए। एक ओर जहां शासकीय अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि किस तरीके से स्वास्थ्य से जुड़े सरकारी योजनाओं को वह इंप्लीमेंट कर रहे हैं और आम लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रहे हैं। वहीं प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर और संचालकों ने कहा कि वह सरकारी योजनाओं के माध्यम से कम खर्चे में बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रहे हैं। एशियन न्यूज़ की खास बातचीत में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर अरविंद निरल ने कहा कि डॉक्टर भी एक इंसान है उन्हें भगवान नहीं माना जाए लेकिन जिस तरीके से डॉक्टर अपनी फर्ज और काम करते हैं उनका सम्मान मिलना जरूरी है। बालाजी हॉस्पिटल के डाक्टर ने कहा कि कोरोना कल के बाद अस्पताल और आम जनता के बीच दूरियां बढ़ी है उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी होती है कि आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाई अगर हम विकसित देश की बात करें तो वहां के गवर्नमेंट हेल्थ और एजुकेशन पर विशेष जोर देती है। यह दोनों ऐसे सेक्टर हैं जहां की रिस्पांसिबिलिटी होती है कि फ्री में स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा मुहैया करवाएं।

 

बेहतर इलाज के लिए जाना जाता है अंबेडकर अस्पताल

 

Doctors day :   छत्तीसगढ़ में मेडिकल कॉलेज और अंबेडकर हॉस्पिटल स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में अग्रिम भूमिका निभा रहा है यहां के डॉक्टर लगातार अपनी मेहनत अपनी निष्ठा से नए रिसर्च और मरीज का इलाज कर रहे हैं और प्रदेश भर में एक नया कृतिमान स्थापित कर रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग के एचओडी एवं डीन डॉ. अरविंद नेरल ने बताया कि जिस प्रकार डॉक्टर अपनी पूरी निष्ठा और मेहनत से मरीज का देखभाल करते हैं और उनके नए जीवन प्रदान करने में हम भूमिका निभाते हैं उन्होंने सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना कल के बाद सरकार स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने में लगातार पहल कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार को छत्तीसगढ़ के दुर्गम इलाकों में भी स्वास्थ्य पहुंचने की आवश्यकता है जिससे आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले। डॉ. आकाश ललवानी ने कहा कि बच्चों की देखभाल के लिए बहुत सजग रहना पड़ता है। क्योंकि बच्चे बहुत सेंसिटिव होते हैं इस मायने से भी हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है।

मेकाहारा में हृदय का होता है बेहतर इलाज

 

Doctors day :  प्रदेश के सबसे बड़े हॉस्पिटल डॉ. भीमराव अंबेडकर में अच्छा इलाज और सरकारी योजनाओं का बेहतर ढंग से इंप्लीमेंटेशन हो रहा है। यहां एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट एसीआई में हार्ट के मरीजों का तुरंत इलाज मिल रहा है। यहां के डॉक्टर लगातार सफल ऑपरेशन कर मरीजों का नया जीवन दान दे रहे हैं। अंबेडकर अस्पताल एसीआई के एचओडी डॉक्टर स्मिथ श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक यहां कई ऐसे ऑपरेशन हुए हैं जो विश्व में और भारत में पहला ऑपरेशन है उन्होंने कहा कि हम लोग लगातार पूरे प्रदेश भर के मरीजों को अच्छी सुविधा देने के लिए सत्य पर है और आने वाले समय में भी तत्पर रहेंगे। बता दें कि अंबेडकर के हॉस्पिटल के डॉक्टर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय खुद एक्स पर पोस्ट कर तारीफ कर चुके हैं वही यहां इलाज करवा रहे मरीज के पैरेंट्स ने कहा कि इस अस्पताल में बेहतर इलाज हो रहा है जो कि एक प्राइवेट अस्पताल में भी नहीं होता है।

हमर लैब में 140 प्रकार के होते हैं जांच

 

 

 

राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में मरीज के बेहतर इलाज के साथ यहां खुले हमर लैब में बेहतर जांच की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। इस हमर लैब में 140 प्रकार के जांच हो रहे हैं अभी तक लाखों मरीजों का मुफ्त में जांच हो चुका है। जिला अस्पताल रायपुर में अब कई ऐसी सुविधा मुहैया करवाई गई है जिससे मरीजों को कहीं दूसरी जगह भटकने की जरूरत नहीं है। हमर लैब के इंचार्ज ने बताया कि यहां हर साल लगभग लाखों जांच हो रहे हैं जिससे आम मरीजों की मुश्किलें कम हो गई है। जिला रायपुर अस्पताल के सीएस संतोष भंडारी ने बताया कि सरकार ने मरीज के लिए कई सुविधा उपलब्ध कराया है जिसमें एक्स-रे सीटी स्कैन और एडवांस तकनीक के जांच शामिल है। उन्होंने कहा कि आप यहां मरच्युरी भी खुल गया है जहां पोस्टमार्टम किए जा रहे हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU