Do drop zindagi ki polio drop विधायक राजेश अग्रवाल ने बच्चों को पिलाया दो बूंद जिंदगी की पोलियो ड्रॉप

Do drop zindagi ki polio drop

हिंगोरा सिंह

 

Do drop zindagi ki polio drop अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के द्वारा पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पोलियो ड्रॉप पिलाया गया

 

 

Do drop zindagi ki polio drop अंबिकापुर /लखनपुर– रविवार 3 मार्च को पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष के बच्चों को अभियान चला कर भावी पीढ़ी को पोलियो मुक्त बनाए रखने के उद्देश्य लखनपुर विकासखंड में 125 सेंटर में पल्स पोलियो दो बूंद जिंदगी की खुराक पिलाने की व्यवस्था किया गया ।

अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक, राजेश अग्रवाल के द्वारा प्रतीक्षा बस स्टैंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाया गया ।

Do drop zindagi ki polio drop बीएमओ PS मार्को द्वारा बताया गया कि लखनपुर विकासखंड में 18000 बच्चों को पल्स पोलियो पिलाने का लक्ष्य रखा गया है बस स्टैंड में बस से आवागमन करने वाले बच्चों एवं लखनपुर क्षेत्र के ईट,भट्ठा में परिवार सहित काम करने चले जाते हैं उनके लिए टीम बनाकर उन स्थानों के 5 सालों तक के बच्चों को भी पल्स पोलियो का अभियान के तहत पल्स पोलियो की खुराक पिलाया जा रहा है जो बच्चे छूट जाते हैं घरों में जाकर दूसरे दिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मितानिन के द्वारा पोलियो ड्रॉप पिलाया जाएगा ।

Noni Raksha Rath बगिया में नोनी रक्षा रथ को झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री साय ने किया रवाना

पल्स पोलियो के इस अभियान के शुभारंभ के दौरान मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू पार्षद अमित बारी सीएमओ जितेंद्र बहादुर पटेल तबरेज आलम सितेश मिश्रा स्वास्थ्य विभाग स्टाफ मौजूद रहे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU