Dj dance competition नृत्य करने से बच्चों में छिपी प्रतिभा निखर कर सामने आती है – गौरीशंकर अग्रवाल

Dj dance competition

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

Dj dance competition मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष

Dj dance competition कसडोल ! पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल आज ग्राम अर्जुनी (ब) विकासखंड कसडोल जिला बलौदाबाजार में आयोजित झमाझम डीजे डांस प्रतियोगिता के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए । उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ नृत्य करना भी आवश्यक है ।

Dj dance competition नृत्य करने से बच्चों में छिपी प्रतिभा निखर कर सामने आती है । उन्होंने कहा की ऐसे कार्यक्रम से न सिर्फ मनोरंजन होता है। बल्की बच्चों का मानसिक विकास होता है और बच्चों में छुपी प्रतिभा निखर कर सामने आती है।

तथा ऐसे कार्यक्रम आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिए । इसके पूर्व गौरीशंकर अग्रवाल ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती की विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली सुख शांति समृद्धि की कामना की ।

Dj dance competition  आज के इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश मंत्री श्याम बाई साहू मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल सांसद प्रतिनिधि संतोष वैष्णव अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश निराला महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष निर्मला साहू मीडिया प्रभारी हेमंत कुमार साहू ,

रमेश कुमार वर्मा , रामदयाल ध्रुव , सुख दयाल पटेल , चंद्रिका पटेल ग्राम के सरपंच छबि लाल साहू , उपसरपंच नरेंद्र पटेल , धरम पटेल , ईश्वर पटेल रामशरण पटेल , दिलीप सेन जीवनलाल कन्नौजे , आयोजन समिति के अध्यक्ष मनीराम पटेल ,

Dj dance competition  उपाध्यक्ष बैसाखूराम , सचिव संतोष निषाद , उप सचिव गोपाल ध्रुव , कोषाध्यक्ष ईश्वर पटेल सहित भारी संख्या में ग्रामवासी गण उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU