Diwali Milan Celebrations पुलिस पेंशनर द्वारा मनाया गया सिटी कोतवाली धमतरी में दीपावली मिलन समारोह

Diwali Milan Celebrations

Diwali Milan Celebrations पुलिस पेंशनर द्वारा मनाया गया सिटी कोतवाली

Diwali Milan Celebrations धमतरी। पुलिस पेंशनर परिवार जिला धमतरी के द्वारा पुलिस जन संवाद कक्ष थाना सिटी कोतवाली परिसर धमतरी में दीपावली मिलन समारोह का कार्यक्रम दिन रविवार 13/11/2022 को रखा गया था।

जिसमें प्रशांत ठाकुर पुलिस अधीक्षक जिला धमतरी के आतिथ्य में एवं डॉ. उमेश लोहाना अस्थि रोग विशेषज्ञ धमतरी डॉ रेहाना कदिर शासकीय स्वास्थ केन्द्र ईतवारी बाजार धमतरी डॉ अभिषेक गोयल दन्त रोग विशेषज्ञ धमतरी की उपस्थिति में सम्पर्ण हुआ।

Diwali Milan Celebrations  जिसमें सभी अतिथियों को गुलदस्ता भेटकर पुलिस पेशनर परिवार के संरक्षक सुभाष चौधरी आर के जय सिन्धु अध्यक्ष होरी लाल साहू सचिव अनिल सालुकें, कोषाध्यक्ष चेतन सिंग साहू, शत्रुघन पाण्डे, डी एस सिन्हा, के एस नागवंशी, टी आर नागवंशी, जे आर नायक तथा पुलिस पेंशनर परिवार के अन्य सदस्यों के द्वारा स्वागत किया गया सभी अतिथियों के द्वारा बारी बारी से उद्बोधन किये डॉ. अभिषेक गोयल के द्वारा बताया गया कि परिश्रम से ही सफलता मिलता है।

डॉ. रेहाना कदिर ने अपने उद्बोधन में पेंशनर परिवार को कभी भी स्वास्थ सम्बधी आवश्यकता पढ़ने पर सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगी बताई तथा डॉ.उमेश लोहाना ने जीवन को घड़ी के तीनों कांटा से तुलना करते हुए छोटे कांटा को महत्व जो परफेक्ट समय को बताता है, उसी प्रकार से पेंशनर होते हैं।

Diwali Milan Celebrations  पुलिस अधिक्षक प्रशांत ठाकुर के द्वारा अपने आर्शीवचन के रूप में बोले की आप लोगों को जब भी मेरी सहयोग की आवश्यकता होगी मैं हमेशा आप लोगों के सहयोग के लिए तत्पर रहुंगा।

एवं पेंशनरों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की आप लोगों का प्रयास बहुत अच्छा है जो आप लोग संगठित हुए हैं।
आप लोग हमेशा एक दुसरे के सहयोग करते रहें और यही भावना हमेशा बनाकर रखें।

Diwali Milan Celebrations  पुलिस परिवार के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का मोमेन्टों शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। पुलिस पेंशनर परिवार में नये सदस्यों श्री खोरबहरा राम ध्रुव, केशव राम साहू, कुंवर सिंह नागवंशी, तुलसी राम नागवंशी का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया।

पुलिस पेंशनर परिवार के आर. के.जय सिन्धु, गोपाल साहू, नंदनलाल साहू, का जन्म नवम्बर माह में होने से उन्हें भी पुष्प गुच्छ श्रीफल तथा जन्मदिन का शुभकामना बधाई कार्ड देकर सम्मानित किया गया।

स्वास्थ केन्द्र ईतवारी बाजार धमतरी के स्वास्थ वर्कर जो सभी पुलिस पेंशनरा का स्वास्थ जांच शुगर, बीपी, एवं वजन की जांच किये उन्हें भी पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

Diwali Milan Celebrations  पुलिस पेंशनर परिवार के अध्यक्ष होरी लाल साहू के द्वारा संगठन बनाने के उददेश्य के सबंध में तथा संरक्षक सुभाष चौधरी के द्वारा संस्था के कार्यों के बारे में संक्षप्त जानकारी देते हुए वर्तमान में पुलिस पेंशनर परिवार में 57 सदस्यों का होना जानकारी दिये कार्यक्रम के दौरान डॉ अभिषेक गोयल द्वारा साथ में लाये दंत रोग से बचाव के संबंध में कोलगेट पेस्ट एवं माऊथ फ्रेशनर सभी सदस्यों को वितरण किया गया पुलिस पेंशनर परिवार के सदस्य शत्रुघन पाण्डेय के नेतृत्व में गांधी चौक मैदान के पीछे पुलिस जन संवाद कक्ष के सामने भाग का स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई किया गया !

कार्यक्रम का संचालन संचिव अनिल सालुकें के द्वारा किया गया तथा अभार व्यक्त अध्यक्ष होरी लाल साहू द्वारा किया जाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU