You are currently viewing District member sidar जनपद सदस्य सिदार का हृदयाघात से आकस्मिक निधन
District member sidar जनपद सदस्य सिदार का हृदयाघात से आकस्मिक निधन

District member sidar जनपद सदस्य सिदार का हृदयाघात से आकस्मिक निधन

District member sidar  जनपद सदस्य सिदार का हृदयाघात से आकस्मिक निधन

District member sidar  सक्ती। आज़ कचहरी परिसर में अमर सिंह सिदार जनपद सदस्य मसनिया कला का हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया। ज्ञात हो कि आज जनपद पंचायत सभागार में आयोजित सामान्य सभा की बैठक के दरम्यान लंच ब्रेक के समय करीब 4:30 बजे कचहरी परिसर में ही अमर सिंह हृदयाघात के कारण मुंह के बल गिर पड़े !

District member sidar  जिसे तत्काल प्रेम पटेल की कार से जनपद कर्मचारियों की सहायता से अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने एस डी एम, सी ई ओ व जनपद अध्यक्ष के समक्ष मृत घोषित कर दिया गया।

पश्चात पोस्ट मॉर्टम की औपचारिकता के बाद शव परिजनों को सौंप दी गई है। जिसका अंतिम संस्कार गृह ग्राम मसानिया में की जाएगी ।

District member sidar  अमर सिंह वर्तमान में जनपद क्षेत्र मसानिया से जनपद सदस्य थे तो वहीं पूर्व में ग्राम पंचायत मसानिया के सरपंच भी रह चुके हैं जो अपने पीछे पत्नी व दो पुत्र एवम् परिवार को रोता बिलखता छोड़ गए ।

उनके आकस्मिक निधन पर जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर, प्रेम पटेल व जनपद सदस्यों ने सामान्य सभा की बैठक को स्थगित कर शोक व्यक्त करते हुए !

उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रगट की है इस अवसर पर अधिवक्ता चितरंजय पटेल, अनिल साहू के साथ अन्य शुभ चितंकों ने अमर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति शोक संवेदना जताया है ।

Leave a Reply