District Hospital Dhamtari : चोरों के हौसले बुलंद अस्पताल परिसर मे चोरी बढ़ी
District Hospital Dhamtari : धमतरी । शहर के जिला अस्पताल परिसर और भवन के अंदर चोरी की वारदात बढऩे लगी है। आए दिन मोबाइल चोरी आम बात हो गई है।इसके के अलावा बाइक की भी चोरी होने लगी। सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद चोरी की वारदात बढ रही है ।
Chhattisgarhi Olympics : जिला पंचायत उपाध्यक्ष अपने बीच पाकर खिलाड़ी एवं ग्रामवासी खासा उत्साहित खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन राशि प्रदान
District Hospital Dhamtari : क्षेत्र के सबसे बड़े जिला अस्पताल में रोजाना बड़ी संख्या में में ओपीडी के अलावा आईपीडी में भी मरीज पहुंचते हैं। अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 20 गार्ड तैनात किया गया है।
जो अलग-अलग शिफ्ट में तैनात रहते हैं। इसके बावजूद कुछ परिजनों की लापरवाही और कुछ सुरक्षा व्यवस्था की वजह से चोरी की वारदात बढऩे लगी है।
वार्ड और गैलरी में अक्सर मोबाइल की चोरियां होती है। कई बार मरीज के परिजनों द्वारा मोबाइल चोरी सीसी कैमरा में कैद हुई है।
इसके बावजूद असामाजिक तत्व जैसे लोग व मरीज के परिजन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कुछ मरीज व परिजन इतने लापरवाह भी होते हैं
कि अपने मोबाइल को चार्जिंग में चढ़ाकर वहां से हट जाते हैं। पलक झपकते ही गायब कर दिया जाता है। ऐसे लोगों की पहचान कर कार्रवाई की आवश्यकता है।
मंगलवार की शाम न्यू वार्ड की तरफ स्टैंड से बाइक चोरी हुई है।सुरक्षा पर उंगली उठाने लगी।
इस संबंध में अस्पताल सलाहकार डॉ राकेश थापा ने बताया कि निजी सिक्योरिटी के आने के बाद नगर
सैनिक को वापस बुला लिया गया है। 20 सुरक्षा गार्ड तैनात हैं जिसमें 4 महिला और 16 पुरुष हैं। सुबह के वक्त में चार पुरुष 2 महिला इस तरह से 6 अस्पताल में रहते हैं
शाम को 3 पुरुष एक महिला और रात में भी 3 पुरुष एक महिला ड्यूटी में रहते हैं। अस्पताल में 16 कैमरे लगाए गए हैं इसके अलावा पीडिया वार्ड में अलग से 4 कैमरा लगाया गया है।
कैमरा को अपडेट कराया जाएगा। यदि नए ऑक्सीजन प्लांट की ओर सडक़ में पोर्च और साइकिल स्टैंड की तरफ कैमरा की आवश्यकता महसूस होती है तो वहां पर जरूर कैमरा लगाया जाएगा।
परिजनों और मरीजों से भी अपील है कि वह अपना मोबाइल चार्जिंग करते वक्त सतर्कता बरतें।