Ayurveda treatment : आयुर्वेद चिकित्सा से ही होता है, रोगों का समूल नाश : चातुरी नंद

 Ayurveda treatment :

 Ayurveda treatment : आयुर्वेद चिकित्सा से ही होता है, रोगों का समूल नाश : चातुरी नंद

 

 Ayurveda treatment : सरायपाली  !   क्षेत्र के ग्राम छिंदपाली में आयोजित निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला में क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद शामिल हुईं।

सर्वप्रथम भगवान धन्वंतरि के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर विधायक चातुरी नंद और अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नंद ने कहा कि आयुर्वेद विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला आयोजित करने से क्षेत्र के आमजनों को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि ऐसे मेले का आयोजन लगातार किया जाना चाहिए ताकि ग्रामीणों को आयुर्वेद का समुचित लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद पुरातन चिकित्सा पद्धति के साथ-साथ हमारी धरोहर हैं। आयुर्वेद चिकित्सा से लाभ भले ही देर से होता है, लेकिन इससे रोगों का समूल नाश होता है।

कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग के उप संचालक डॉ सुनील दास ने आयुर्वेद की महत्ता पर प्रकाश डाला और ग्रामीणों को आयुर्वेद चिकित्सा की बारीकियों से अवगत कराते हुए उन्हें अपने दैनिक जीवन में आयुर्वेद पद्धति को अपनाने की अपील की।

कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल वरिष्ठ कांग्रेस नेता विश्वनाथ नायक ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहन लाल भोई, जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य तन्मय पंडा, डॉ भोई, डॉ दुष्यंत प्रधान समेत आयुर्वेद विभाग के कर्मचारी और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित होकर अपना उपचार कराया जिनका स्वास्थ्य परीक्षण कर मौके पर ही उन्हें दवाइयां दी गई।

उल्लेखनीय है कि विकास खंड स्तरीय आयुष मेला का लाभ लेने के लिए ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान इस तरह के मेला लगाने जाने के कार्यों की सराहना की गई ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU