Disabled Climber चित्रसेन साहू ने किया Children से अपने अनुभवों को साझा

Disabled Climber

Disabled हम समस्या नहीं समाधान प्रधान बने : चित्रसेन

Disabled नवागढ़। विश्व विख्यात Disabled Climber चित्रसेन साहू का नवागढ के गुरुकुल विद्यालय में आगमन हुआ।

इस दौरान उन्होंने बच्चों से अपने अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर प्रधान विकास धर दीवान, विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड सैनिक हरीश अवस्थी व महिला नेत्री मधु राय रहीं।

ALSO READ Disabled :  VIDEO : Visually Handicapped ने Bastar Police का क्यों किया धन्यवाद, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

Disabled विद्यालय के संचालक राजेश धर दीवान ने परिचय देते हुए बताया कि चित्रसेन साहू जो पेशे से सिविल इंजीनियर है एक रेल हादसे मे उनके दोनो पैर कट गए किंतु हौसला और आत्म विश्वास के बल से कृत्रिम पैर से सेवन सम्मिट का लक्ष्य रखा।

जिसमे से तीन महाद्वीप अफ्रीका,आस्ट्रेलिया और युरोप के सबसे उँची छोटी मे तिरंगा फहरा चुके हैं। अगला लक्ष्य दक्षिण अमेरिका के 22841 फीट ऊंची पहाड़ी माऊँट एकन्गुआ मे भारत का झंडा लहराना चाहतें हैं।

Disabled Climber चित्रसेन साहू ने कहा कि वही होता है जहां ईश्वर की मर्जी होती है। उन्होंने कहा कि हमारे अंदर असीमित संभावनाएं होती है बशर्ते जरूरत है कि हम लक्ष्य के प्रति ईमानदार रहें।

मुझे अपने लक्ष्य की प्राप्ति में रास्तों में अनेक कठिनाइयां आयी, लेकिन मैंने सभी कठिनाइयों को दूर कर दृढ़ निश्चय से अपना लक्ष्य प्राप्त किया। आज हमें आवश्यकता है हम समस्या नहीं समाधान प्रधान बने तभी हमें लक्ष्य की प्राप्ति होगी।

उन्होंने उपस्थित शिक्षकों व पालकों से अनुरोध किया कि बच्चों पर अपना इच्छा ना डालें। उनकी योग्यताओं व रुचि को पहचान कर ही उन्हें अवसर प्रदान करें।

चित्रसेन साहू ने किया Children से अपने अनुभवों को साझा
चित्रसेन साहू ने किया Children से अपने अनुभवों को साझा

बच्चों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने पहला माउंटेन अफ्रीका के किलिमंजारो को फतह किया था वही उनके संघर्ष के समय में परिवार एवं मित्रों का विशेष सहयोग मिला था।

मिसाल कायम

दीवान ने कहा कि गुरुकुल विद्यालय बधाई का पात्र है कि यहां हमेशा देश व समाज में विशेष योगदान देने वाले लोगों का आगमन होता है। जिससे बच्चों को कुछ ना कुछ पढ़ाई के अतिरिक्त विशेष ज्ञान मिलता है।

उन्होंने Disabled Climber साहू की सराहना करते हुए कहा कि सारी मुश्किलों और कठिनाइयों को दूर कर उन्होंने हमारे लिए एक मिसाल कायम की है हर किसी को उनसे कुछ सीखना चाहिए।

https://jandhara24.com/news/102843/thieves-took-dbr-along-with-desi-masala-liquor/
इस दौरान अश्वनी दीवान, वीरेंद्र जायसवाल, मेघा दीवान, दिलीप जायसवाल सहित शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU