Dharmajaygarh : सरपंच संघ के धरना प्रदर्शन को आश्वासन देने पहुंचे धर्मजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया

Dharmajaygarh : सरपंच संघ के धरना प्रदर्शन को आश्वासन देने पहुंचे धर्मजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया

Dharmajaygarh : सरपंच संघ के धरना प्रदर्शन को आश्वासन देने पहुंचे धर्मजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया

अनिता गर्ग
धर्मजयगढ़ / प्रदेश भर में चल रहे 22 अगस्त से सरपंच संघ के धरना प्रदर्शन को विधानसभा धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया जनपद अध्यक्ष पुनीत राठिया और जनपद उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल के साथ पहुंच सरपंच संघ को आश्वासन दिया।

Also read  :Gold Silver Price : त्योहारों से पहले सोने-चांदी के दामों में आई थी भारी गिरावट, जानें आज का भाव

बता दे आपको कि 22अगस्त से सरपंच संघ धर्मजयगढ़ अपने 13 सुत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ शासन के खिलाफ

अनिश्चित कालीन धरना प्रर्दशन कर रही हैं, वही आज सरपंच संघ की मांगों पूर्ण करवाने के लिए प्रदेश के मुखिया यशस्वी

भूपेश बघेल के पास मुलाकात कर मांगो को पूरा करवाने सरपंच संघ को विधायक लालजीत सिंह राठिया द्वारा आश्वासन

 

Also read : https://jandhara24.com/news/113810/nearby-school-and-anganwadi-secls-submerged-land-above-bhatgaon-underground-coal-mine

दिया गया ।
और सरपंच संघ से हड़ताल जल्द से जल्द खत्म करने का आग्रह किया। ग्राम पंचायतों के सरपंच उप सरपंच और पंचों के अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठने से ग्राम पंचायतों का विकास कार्य ठप हो रहा है। वही संघ के सरपंचों का कहना है

 

,छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा वादा खिलाफी किया जा रहा है, जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक यह अनिश्चित हड़ताल जारी रहेगा और अगर 10 सितंबर तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो ब्लॉक संघ और जिला संघ प्रदेश मुख्यालय में जाकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU