Dharamjaygarh News Today मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर विधायक लालजीत सिंह राठिया द्वारा किया गया बैठक का आयोजन

Dharamjaygarh News Today

अनिता गर्ग

Dharamjaygarh News Today विधायक लालजीत सिंह राठिया के निवास स्थान वृंदावन पर पूर्व मंत्री बापूजी स्वर्गीय चनेस राम राठिया के प्रतिमा का अनावरण

Dharamjaygarh News Today धर्मजयगढ़ / छाल। आज दिनांक 4 सितंबर को विधान सभा धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया के निवास स्थान वृंदावन ओमश्वेर मंदिर में दिनांक 14 सितंबर को परम पूर्व मंत्री बापूजी स्वर्गीय चनेस राम राठिया के द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर उनके प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन वृंदावन में होना है ।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Dharamjaygarh News Today उस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श करने के लिए ओमेशर मंदिर वृंदावन में आज बैठक रखी गई। जिसमें विधानसभा धरमजयगढ़ के सभी ब्लॉक के जनप्रतिनिधि कांग्रेसी पदाधिकारी व ग्राम पंचायत सरपंच ,वरिष्ठ कांग्रेसी जन उपस्थित हो अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करा अपने अपने क्षेत्र व ग्राम पंचायत के मांगों को अपने लाडले विधायक राठिया अवगत कराए !

Dharamjaygarh News Today जिसमें मुख्य मांगे छाल और घरघोड़ा में अपेक्स बैंक, छाल में स्वामी आत्मा नंद स्कूल, नवापारा पंचायत में सर्व समाज के लिए मंगल भवन, बेहरा मार में स्थित भवर खोल नाला को बांध निर्माण की मांग, धरमजयगढ़ शासकीय चिकित्सालय में डॉक्टरो के रहने के लिए क्वाटर और धरमजयगढ़ को जिला बनाने की मांग , छाल में स्वर्गीय चनेश राम राठिया  के स्मृति में उनके नाम से स्टेडियम , छाल अस्पताल को सामुदायिक अस्पताल में परिवर्तित , एवं स्वर्गीय चनेश राम राठिया के नाम से नामकरण और घरघोड़ा में मंगल भवन , 100 बेड हॉस्पिटल एवं अन्य मांगे भी की गई जिसे विधायक लालजीत सिंह राठिया द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन पर 14 सितंबर को मांग पत्र सौंपा जाएगा।

स्वर्गीय चनेस राम राठिया ने अपने जीवन काल में क्षेत्र के विकास कार्य के लिए अनेक सपने संजोए थे।जिसमे प्रत्येक गांव का सड़क पुल पुलिया से जोड़ना ताकि गांव में रहने वालों को आवागमन की कोई असुविधा ना हो, सड़कों का निर्माण, और उच्च शिक्षा के लिए छात्र छात्राओं को दूर ना जाना पड़े इसके लिए अपने स्वर्गीय पिता  के नाम पर ओम माय सुंदरम महा विद्यालय की स्थापना की और गांव गांव को बिजली की सुविधा से जोड़ा वे अपनी जीवन काल में क्षेत्र की अनेक समस्याओं का निदान किए।

उनकी और भी क्षेत्र में सुविधाएं क्षेत्रवासियों को उपलब्ध करवाने की मंशा थी। जिसमे से अधिकांश समस्याओं को अपने जीवन काल में पूर्ण कर चुके थे।

OBC General Assembly : नवनियुक्त मीडिया प्रभारी यशोदा यादव ने दी ओबीसी महासभा की वृहद बैठक की जानकारी

हाल में छाल को तहसील का दर्जा मिलने से उनकी उनका पुराना सपना उनके सुपुत्र माननीय लालजीत सिंह राठिया ने पूरा कर दिखाया और उनके मार्गों पर चलते हुए क्षेत्र की हर समस्या से अवगत होने पर पूर्ण करने के लिए वचनबद्ध है।

इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे कापू ब्लॉक के पदाधिकारी सरपंच घरघोड़ा ब्लॉक के पदाधिकारी कार्यकर्ता सरपंच धरमजयगढ़ के पदाधिकारी कार्यकर्ता सरपंच और छाल क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता पदाधिकारी सरपंच और वरिष्ठ कांग्रेसी गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU