You are currently viewing Dharamjaygarh News : सलका गांव के जंगल में मिला युवक की संदिग्ध अवस्था में सड़ी गली लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी
Dharamjaygarh News : सलका गांव के जंगल में मिला युवक की संदिग्ध अवस्था में सड़ी गली लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी

Dharamjaygarh News : सलका गांव के जंगल में मिला युवक की संदिग्ध अवस्था में सड़ी गली लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी

अनिता गर्ग
Dharamjaygarh News : सड़ी गली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी

Dharamjaygarh News : धर्मजयगढ़ /कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमरता के पास सलका गांव के जंगल में युवक की सड़ी गली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

also read : Bemetara News : खाद की किल्लत को लेकर किसान मोर्चा के नेतृत्व में आंदोलन का आगाज

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सलका गांव के जंगल में युवक की लाश मिली है, जिसकी सूचना आज कापू थाने को दी गई है । खबर मिलते ही कापू पुलिस तत्काल मौके पर पहुँच कर जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है की मृतक पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम कोलढोढी़ का निवासी है।मृतक का नाम इकबाल यादव पिता सनक साय यादव उम्र 23 वर्ष का के रूप में पहचान हुआ है।

जो घर से सप्ताह भर से लापता बताया जा रहा था। जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट परिजनों द्वारा पत्थलगांव थाने में दर्ज कराई गई थी। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी।

also read : https://jandhara24.com/news/107254/baba-bhoramdev-who-sits-in-the-captivating-valley/
वही आज मृतक इकबाल यादव की लाश सलका गांव के जंगल में पाया गया है। प्रथम दृष्टया मामला मर्डर का प्रतीत हो रहा है फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर सघन जांच में जुट गई है।

Leave a Reply