Dharamjaygarh Assembly धरमजयगढ़ विधानसभा में 16 नवम्बर को होगा भारत जोड़ो पदयात्रा का आगाज

Dharamjaygarh Assembly

अनिता गर्ग

Dharamjaygarh Assembly धरमजयगढ़ विधानसभा 

Dharamjaygarh Assembly धरमजयगढ़ /राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी,राष्ट्रीय महासचिव पलक वर्मा , सह सचिव इकबाल गरेवाल  व प्रियंका सरासर के मार्गदर्शन व प्रदेश अध्यक्ष  आकाश शर्मा जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष योगेश चौहान के निर्देशानुसार धरमजयगढ़ विधानसभा में 16 नवम्बर को कांग्रेसियों द्वारा भारत जोड़ो पदयात्रा का आगाज होगा ।

Dharamjaygarh Assembly  यह भारत जोड़ो पदयात्रा विधानसभा वृंदावन से प्रातः 11:00 बजे स्वर्गीय बापू  चनेश राम राठिया जी की मूर्ति में माल्यार्पण कर प्रारंभ किया जाएगा । यह पदयात्रा वृंदावन से होते हुए तरेकेला , कुडेकेला , बासाझार , बेहरामार,मुनुंद फिर हाटी में समापन किया जाएगा । यह भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ 7 सितंबर को किया गया था।

Dharamjaygarh Assembly  कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा भारत जोड़ो पदयात्रा पर निकले हैं यह यात्रा 150 सौ दिनों में 3500 सॉ किलोमीटर तक चलेगी केंद्र की मोदी सरकार की वादा खिलाफी एवं नाकामी और महंगाई से आज राज्य एवं पूरे देश के जनता परेशानी में है छत्तीसगढ़ की कांग्रेसी सरकार ने जो कहा सो किया है किसानों का कर्जा माफ किया । 2500 सो रुपए में धान खरीदी किया जा रहा है , किसानों का जलकर माफ किया गया है।

Dharamjaygarh Assembly  भूमिहीन किसी मजदूरों की आय सुनिश्चित करने राजीव गांधी ग्रामीण योजना चला रही है। ऐसे और भी बहुत सारी कांग्रेस सरकार के द्वारा योजनाएं चलाई जा रही हैं जिन्हें डोर टू डोर कांग्रेसियों के द्वारा प्रचार किया जा रहा है। इस भारत जोड़ो पद यात्रा में मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक लालजीत सिंह राठिया,तीनो ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ठाकुर,शिव शर्मा,गौरीशंकर राठिया,जिला पंचायत सदस्य मालती राठिया,जनपद पंचायत अध्यक्ष पुनीत कुमार राठिया,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल साथ में युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष ईश्वर साहू, उपाध्यक्ष दयाशंकर बेहरा, अक्षय कुमार,ताम्रध्वज नायक,महासचिव नीरज उपाध्याय साथ सैकड़ों युवा कार्यकर्ता शामिल होगे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU