Dhanteras देश में धनतेरस में हो सकता है 40 हजार करोड़ का व्यापार

Dhanteras

Dhanteras देश में धनतेरस में हो सकता है 40 हजार करोड़ का व्यापार

Dhanteras नयी दिल्ली !  देश में धनतेरस के अवसर पर दो दिनों में लगभग 40 हजार करोड़ रुपये के खुदरा व्यापार के होने का अनुमान है, जिसमें शनिवार को 15 हजार करोड़ रुपये और रविवार को 25 हजार करोड़ रुपये का व्यापार हो सकता है।

Dhanteras कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की धनतेरस के दिन नयी वस्तु ख़रीदना शुभ माना जाता है, जिसमें इस दिन सोना-चांदी के आभूषण तथा अन्य वस्तुएं जैसे वाहन, इंजीनियरिंग सामान और फर्नीचर की मजबूत मांग रहती है।

Dhanteras ऑल इंडिया ज्वैलर्स एवं गोल्डस्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने कहा कि देश भर के ज्वेलरी व्यापारियों में धनतेरस की बिक्री को लेकर बड़ा उत्साह है जिसके लिए ज्वैलरी व्यापारियों ने व्यापक स्तर पर काफी तैयारियाँ की हुई है। इसके साथ ही इस वर्ष आर्टिफिशियल ज्वेलरी की भी बड़ी माँग बाज़ारों में दिखाई दे रही है, वहीं सोने-चाँदी के सिक्के, नोट एवं मूर्तियों को भी धनतेरस पर बड़ी मात्रा में ख़रीदा जाना भी संभावित है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU