Dhamtari World Forestry Day विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर 67 हितग्राहियों को 76.95 लाख रूपए के चेक प्रदान किए गए

Dhamtari World Forestry Day

Dhamtari World Forestry Day जिला पंचायत सदस्य व डीएफओ ने सांकेतिक तौर पर वितरित किए चेक

Dhamtari World Forestry Day धमतरी !  विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर आज प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना का वर्चुअली शुभारम्भ किया। इस अवसर पर धमतरी विकासखण्ड के ग्राम विश्रामपुर में आयोजित वर्चुअल समारोह में शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहकों व उनके परिजनों को कुल 76 लाख 95 हजार रूपए के चेक सांकेतिक तौर पर जिला पंचायत सदस्य द्वय कविता बाबर, तारिणी चंद्राकर के द्वारा वितरित किए।

जिले के 67 हितग्राहियों के बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम उक्त राशि अंतरित की गई। डीएफओ मयंक पाण्डेय ने बताया कि उक्त योजनांतर्गत 18 से 49 आयु श्रेणी के हितग्राहियों को दो लाख रूपए और 50 से 59 आयु वर्ग के हितग्राहियों को 30 हजार रूपए प्रति प्रकरण के मान से राशि प्रदाय की जाती है।

उल्लेखनीय है कि शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के समन्वय से तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार के मुखिया की आकस्मिक मृत्यु, दुर्घटनाजनित मृत्यु अथवा पूर्ण विकलांगता तथा आंशिक विकलांगता की दशा में अनुदान के तौर पर सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है। इसके तहत आज जिले के 67 हितग्राहियों को कुल 76 लाख 95 हजार रूपए की राशि उनके बैंक खातों में अंतरित की गई। इस अवसर एसडीओ वन टीआर वर्मा, एफआर कोसरिया सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU