(Dhamtari Superintendent of Police) डीजे संचालक के विरुद्ध धमतरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही

(Dhamtari Superintendent of Police)

(Dhamtari Superintendent of Police) कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का उल्लघंन करने पर डीजे जप्त म्यूजिक

 

(Dhamtari Superintendent of Police) धमतरी/ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभूरकर साहू के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोहसिन खान के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रणाली वैद्य द्वारा शहर में चल रहे रात्रि में डीजे से गांना बजाना के संबंध में पूर्व में भी डीजे संचालकों की दिनांक 07-02-23 को मीटिंग लिया जाकर उच्च न्यायालय के गाईड लाईन एवं कोलाहल अधिनियम में दिये गये प्रावधानों का पालन करने के संंबंध में दिये दिशा निर्देश से अवगत कराया गया था।

(Dhamtari Superintendent of Police) कल दिनांक 15.02.23 के रात्रि करीबन 23.30 बजे हरदिया साहु समाज भवन रत्नाबांधा रोड धमतरी में अनावेदक मिथलेश कुंभकार के द्वारा डीजे लगाकर तीव्र ध्वनि से संगीत गाना बजा रहा था जिससे आसपास के लोगो एवं पढाई करने वाले विद्यार्थियो को काफी असुविधा हो रही थी !

(Dhamtari Superintendent of Police)  पश्चात पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्य करते हुये डीजे सिस्टम को बंद कराया गया तथा डीजे संचालक के उपर कोलाहल नियत्रंण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया डीजे म्यूजिक सिस्टम की जप्त किया गया जिसे प्रकरण बनाकर न्यायालय में पेश किया जाता है। तथा सभी डीजे संचालक के संघ प्रमुख से चर्चा कर नियम का पालन करने हिदायत दी गई।

धमतरी पुलिस द्वारा यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU