Dhamtari Police थाना नगरी को मिली बड़ी सफलता, राइस मील से लोहे के गडर पोल चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Dhamtari Police

Dhamtari Police थाना प्रभारियों को अपराध की रोकथाम के लिए SP ने दिये सख्त निर्देश

Dhamtari Police धमतरी ! प्रार्थी विकास कुमार जैन निवासी वार्ड क० 13 बाजार पारा नगरी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 24.10.22 को प्रार्थी के निर्माणाधीन डोंगरडूला स्थित भवानी राईस मील से 1 नग लोहे का गडर / पोल कीमती करीबन 8000/-रू को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपार्ट पर थाना नगरी में अपराध क० 143 / 2022 धारा 379 भादवि.कायम कर विवेचना में लिया गया था,रिपोर्ट दिनांक से ही अज्ञात आरोपी एवं चोरी गई मशरूका का पता तलाश की जा रही थी।

Dhamtari Police  जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी मयंक रणसिंह के नेतृत्व में थाना नगरी के पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध हालत में दो व्यक्ति शनिचरी बाजार में मिलने पर उपरोक्त दोनो व्यक्तियों से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया !

Dhamtari Police  जो दोनों आरोपियों द्वारा दिनांक 24.10.22 के सुबह 10.00 बजे करीबन मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक सीजी 05 एजी 8590 में भवानी राईसमील डोंगरडूला जाकर घटना स्थल से 01 नग लोहे का गडर / पोल को चोरी कर आरोपी नरेश कुमार साहू द्वारा अपने घर में छुपाकर रखना बताया तथा मो०सा० को आरोपी आनंद सागर द्वारा अपने घर में रखना बताया दोनो आरोपियों से मोटर सायकल एवं लोहे का गडर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया हैं !

आरोपी 01. नरेश कुमार साहू उर्फ बिल्लू पिता स्व० गैंदलाल साहू उम्र 35 साल साकिन वार्ड क. 13 दुर्गा चौक पुरानी बस्ती नगरी थाना नगरी जिला धमतरी छ०ग०

02. आनंद सागर सोम पिता रंजित सोम उम्र 28 साल साकिन वार्ड क० 13 दुर्गाचौक पुरानी बस्ती नगरी थाना नगरी जिला धमतरी छ०ग०

को नगरी के अपराध क्र.143/22 धारा 379,34 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को आज दिनांक 09.11.22 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

उपरोक्त कार्यवाही में सउनि.एन. आर.साहू प्रधान आरक्षक रामकृष्ण साहू ,आरक्षक योगेश ध्रुव, डेनेश्वर बाबू टण्डन का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU