Dhamtari Police : यातायात व्यवस्था पर कसावट लाने पुलिस अधीक्षक द्वाराअधिकारी कर्मचारियों का लिया बैठक

Dhamtari Police :

Dhamtari Police यातायात व्यवस्था पर कसावट लाने पुलिस अधीक्षक द्वाराअधिकारी कर्मचारियों का लिया बैठक

Dhamtari Police :

Dhamtari Police धमतरी / शहर के यातायात व्यवस्था को सुगम निर्वाध दुर्घटनारहित बनाने पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के द्वारा क्राईम बैठक में दिये गये दिशा निर्देश के परिपालन मैं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) मणीशंकर चन्द्रा द्वारा यातायात कार्यालय धमतरी में यातायात अधिकारी / कर्मचारियों का बैठक लिया गया बैठक में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा द्वारा उपस्थित अधिकारी / कर्मचारियों को शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर ढंग से सुगम निर्वाध दुर्घटनारहित बनाने निर्देश दिया गया जिसमें शहर के व्यस्तम मार्ग अर्जुनी मोड़ से श्यामतराई नाका तक, सिहावा चौक से नहरनाका कोलियारी मछली पसरा तक घडी चौक से लक्ष्मीनिवास तक इतवारी बाजार से आमातालाब मोड़ तक, अम्बेडकर चौक से कलेक्टर तिराहा तक एवं रत्नाबांचा चौक से मुजगहन मोड़ तक निरंतर पेट्रोलिंग कर नो पार्किंग में खड़े वाहन, सडक में अतिक्रमण कर गुमटी ठेला लगाने वाले दुकानदारों को रोड से हटाने बैंक होटल अन्य दुकानों के सामानोंं को अव्यवस्थित खड़े वाहनों को व्यवस्थित करने ओवर स्पीड राँग साईड, सिग्नल जप वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग करने, मोडीफाईड सलेंसर लगाकर कर वाहन चलाने वाले को समझाईश देते हुये कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।

Dhamtari Police चौक चौराहों कानुन व्यवस्था, रैली, धरना प्रदर्शन के दौरान सजग होकर ड्यूटी करने एवं आमजनो वाहन चालकों से सद्भावना पूर्वक माननीय व्यवहार किये जाने बताया गया।

Dhamtari crime news : हथियार लहराकर लोगों को डरा -धमका कर राहगिरो से कर रहे थे लूटपाट, आरोपी गिरफ्तार

बैठक के उपरांत यातायात पेट्रोलिंग वाहनों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पेट्रोलिंग वाहन की रख रखाव साफ-सफाई वाहनो में लगे सायरन, रेडियो सेट, लाउण्ड हेलर एंव ड्रायवर डायरी को चेक किया गया। उक्त बैठक ने निरीक्षक सत्यकला रामटेके यातायात प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रामकृष्ण साहू चन्द्रशेखर देवांगन, नरेन्द्र साहू प्रधान आरक्षक रामसिंग साहू हीरेसिंग सोरी, पेमन साहू . उत्तम साहू, चमन सिंग आरक्षक मोह० जुनैद खान, संजय ठाकुर रुद्रनारायण साहू, धर्मेन्द्र जांगड़े चालक आर चन्दर सिंह, संतोष ठाकुर, प्रमोद साहू उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU