Dhamtari Police भखारा पुलिस ने अवैध शराब परिवहन कर रहे एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Dhamtari Police

Dhamtari Police पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध कारोबारियों पर शख्स कार्यवाही किये जाने के दिये हैं निर्देश

Dhamtari Police धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर लगातार सभी थाना प्रभारियों द्वारा लगातार अवैध शराब जुआ, सट्टा एवं अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त निर्देश दिये गए हैं।

Dhamtari Police जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी.कुरूद के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा लगातार पेट्रोलिंग एवं मुखबिर लगाई गई थी।

Dhamtari Police उसी तारतम्य में दिनांक 20.11.22 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपने होंडा मोटर सायकल क्रं CG05 AM 2293 में देशी शराब एवं अंग्रेजी शराब अवैध रूप से परिवहन करते ग्राम रामपुर रोड पुल के आगे(थाना भखारा) की ओर जा रहा है कि मुखबीर सूचना पर मुखबीर के बताये अनुसार की ओर रवाना हुये कि रामपुर रोड पुल के आगे एक सदिग्ध व्यक्ति अपने दो पहिया मोटर सायकल क्रं० CG 05AM-2293 मे मिले जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम मनोज कुमार साहू पिता स्व. रामलाल साहू उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम अमलीडीह थाना भखारा का रहने वाला बताया तथा अपने पास अवैध रूप बिक्री करने हेतु मोटर सायकल में देशी एवं अंग्रेजी शराब रखकर परिवहन करते पकड़ा गया।

Dhamtari Police उक्त शराब को समक्ष गवाहों के जप्त कर आरोपी मनोज कुमार साहू को थाना भखारा के अपराध क्रमाक 280/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

Dhamtari Police नाम आरोपी-: मनोज कुमार साहू पिता स्व. रामलाल साहू उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम अमलीडीह थाना भखारा जप्त संपत्ती- 46पौवा देशी प्लेन शराब तथा अंग्रेजी शराब 07 पौवा गोवा जुमला 9 लीटर 540 मिलीलीटर कीमती जुमला 4520/- रूपये एवं (प्रयुक्त एक काला रंग का मोटर साटर) होंडा क्रं० CG 05 AM 2293 कीमती 30,000/- रूपये,कीपैड मोबाइल कीमती 500/- करीबन कुल जुमला रकम 35020/- रुपये विधिवत समक्ष गवाहों के जप्त कर आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है ।

Dhamtari Police उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण साव,प्रआर.कमल नारायण साहू,आर.अजय गिरी गोस्वामी,धनसिंह ध्रुव का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU