You are currently viewing Dhamtari Police धमतरी SP के निर्देश पर सिहावा चौक से रत्नाबांधा तक पैदल पेट्रोलिंग कर यातायात किया गया व्यवस्थित
Dhamtari Police धमतरी SP के निर्देश पर सिहावा चौक से रत्नाबांधा तक पैदल पेट्रोलिंग कर यातायात किया गया व्यवस्थित

Dhamtari Police धमतरी SP के निर्देश पर सिहावा चौक से रत्नाबांधा तक पैदल पेट्रोलिंग कर यातायात किया गया व्यवस्थित

Dhamtari Police राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में अव्यवस्थित खड़े वाहनों पर की गई कार्यवाही

Dhamtari Police धमतरी !  पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकमेघा टेम्भुरकर साहू के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा, रक्षित निरीक्षक / यातायात प्रभारी  के. देव राजू के नेतृत्व शहर में यातायात व्यवस्था बनाने लगातार प्रयास किया जा रहा है जिससे शहरवासियों को निर्बाध यातायात मिल सकें।

Dhamtari Police इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर सिहावा चौक से रत्नाबांधा चौक तक पैदल पेट्रोलिंग कर यातायात व्यवस्थित किया गया पेट्रोलिंग के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में नो पार्किग में खड़े 05 वाहनो पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई साथ ही वाहन चालको एंव दुकानदारों को नो पार्किग में वाहन नही खड़ी करने समझाईश दिया गया।

Dhamtari Police यातायात नियमो का उल्लघंन करने वाले 47 वाहन चालको पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई जिसमें 14,500/- रूपये समन वसूल की गई।


Dhamtari Police यातायात पुलिस आमजनो से अपील करती है कि वाहन चलन के दौरान वाहन का सम्पूर्ण दस्तावेज साथ रखे या डिजिटल लॉकर मोबाईल एप में रखे दोपहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें,दोपहिया वाहन में तीन सवारी न चले शराब पीकर वाहन न चलाये वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करें यातायात नियमों का पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करें।

Leave a Reply