(Dhamtari News Today) कालिका चौक के नामकरण को लेकर सियासत गर्माया वार्डवासियों ने किया चक्काजाम

(Dhamtari News Today) धमतरी/ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड महंत घासीदास वार्ड मकेश्वर वार्ड में कालिका चौक के नामकरण को लेकर वार्ड के लोगों ने नगर निगम के विरुद्ध आज दोपहर 12बजे महंत घासीदासवार्ड मकेश्वर वार्ड डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड के लोगो के द्वारा चक्काजाम का अल्टीमेटम दिया गया था !
(Dhamtari News Today) आज वार्ड के लोगों की उनके जनभावना कोई ख्याल नहीं रख रहे है जिनको देखते हुवे तीनो वार्ड के लोगों के द्वारा चक्का जाम किया गया सभी महिला पुरुष बच्चे युवा बड़े बुजुर्ग कालिका मंदिर में एकत्र होकर माँ कालिका की पूजा अर्चना कर सभी लोग सड़क में आकर बैठ गए व कालिका मैया की जयकारा लगाने लगे कालिका चौक को यथावत रखने की मांग की पुलिस प्रशासन ने भी अपने बल का प्रयोग करते हुवे लोगों को उठाने की कोशिश की लेकिन कोई भी महिला पुरुष वहां से नहीं उठा सभी लोग डटे रहे काफी बहस बाजी के बाद निगम के चंदेल जी SDM सर का आश्वासन मिला कोई भी कार्य निगम के द्वारा नहीं किया जाएगा व आगे कालिका चौक की प्रक्रिया किया जायेगा !
(Dhamtari News Today) उसके बाद ही लोग शांत हुवे उपरोक्त कार्यक्रम में दिलीप पटेल पार्षद प्रकाश सिन्हा, प्रहलाद पटेल, कोमल शंभाकर, संदीप अग्रवाल अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद्, मनीष शर्मा, विजय शर्मा, आकाश नाग, गीताराम यादव, बबलू साहू, विष्णु ध्रुव, छोटू ढीमर, बबलू खान,बिल्लू ढीमर, अमृत साहू, गोलू शर्मा, गोलू पटेल, चैतराम फुटान,पूर्व पार्षद नेमीचंद जैन, जामबाई पटेल, चमेली लहरे, पार्वती नेताम, रवि लहरे, राजेश पटेल, रोशन यादव, भावेश सिन्हा, राजबाई पटेल,अनुसुइया पवार, बिमला ढीमर, सविता निषाद, कृष्णा बाई फुटान, जानकी पटेल,पदमनी पटेल, लक्षमीन ढीमर, डेमिन बाई, पांचो बाई, गोविंदा लहरे, सकुंतला यादव, प्रकाश नाग, पिंटू साहू, लल्ला ढीमर, सुनील धीमर, अमन नाग, द्वारिका निषाद, तरुण सिन्हा, मन्नू सेन, नरेश यादव, एवं मोहल्ले के लोग बडी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे !