(Dhamtari News Today) 21 से 24 जनवरी तक लगाया जाएगा जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित सूचना शिविर

(Dhamtari News Today)

21 से 24 जनवरी तक लगाया जाएगा जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित सूचना शिविर

(Dhamtari News Today) धमतरी ! राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों का मैदानी स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के मार्गदर्शन में जिला जनसम्पर्क कार्यालय धमतरी द्वारा आगामी 21 से 24 जनवरी तक सूचना शिविर लगाए जा रहे हैं। इस कड़ी में पहला शिविर मगरलोड के पाहंदा स्थित हाट-बाजार में शनिवार 21 जनवरी को और कुरूद के भाठागांव में रविवार 22 जनवरी को लगाया जाएगा।

(Dhamtari News Today) इसी तरह सोमवार 23 जनवरी को कलेक्टोरेट भवन धमतरी और मंगलवार 24 जनवरी को नगरी के ग्राम घठुला स्थित हाट-बाजार में यह सूचना शिविर आयोजित किया जाएगा। सूचना शिविर में राज्य शासन की योजनाओं और उपलब्धियों संबंधी छायाचित्र प्रदर्शनी के अलावा पुस्तिका, पॉम्पलेट और ब्रोशर भी निःशुल्क वितरित किया जाएगा। उक्त शिविरों में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचकर लाभ उठाने की अपील की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU